Advertisment

Nestle India Q3 Results: नेस्ले इंडिया का प्रॉफिट 37% बढ़कर 908 करोड़ रुपये हुआ, बोर्ड ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को दी मंजूरी

नई दिल्ली। मैगी, कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 908.08 करोड़ रुपये रहा।

author-image
Bansal news
Nestle India Q3 Results: नेस्ले इंडिया का प्रॉफिट 37% बढ़कर 908 करोड़ रुपये हुआ, बोर्ड ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को दी मंजूरी

नई दिल्ली मैगी, कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तिसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध मुनाफा 37.28 प्रतिशत बढ़कर 908.08 करोड़ रुपये रहा।

Advertisment

शेयर बाजार को दी जानकारी

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 661.46 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध बिक्री 9.43 प्रतिशत बढ़कर 5,009.52 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 4,577.44 करोड़ रुपये थी।

यह पहली बार है जब नेस्ले इंडिया की बिक्री किसी तिमाही में 5,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण ने कहा, ‘‘ हमने कारोबार के मामले में 5,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी के इतिहास में किसी भी तिमाही में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।’’ जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल खर्च 5.92 प्रतिशत बढ़कर 3,954.49 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,733.12 करोड़ रुपये था।

नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री

नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 10.33 प्रतिशत बढ़कर 4,823.72 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,371.99 करोड़ रुपये थी। परिचालन आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 9.45 प्रतिशत बढ़कर 5,036.82 करोड़ रुपये रही। परिणामों पर नारायणन ने कहा, ‘‘ हमने एक बार फिर करीब सभी प्रमुख ब्रांडों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

Advertisment

घरेलू बिक्री दोहरे अंक में बढ़ी है। ’’ उन्होंने कहा कि किटकैट, नेस्कैफे क्लासिक और नेस्कैफे सनराइज जैसे कंपनी के प्रमुख ब्रांड का अच्छा प्रदर्शन जारी है। नेस्कैफे सनराइज को मंच और मिल्कमेड का समर्थन हासिल है। हालांकि, कंपनी का निर्यात 9.56 प्रतिशत घटकर 185.80 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 205.45 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:

Delhi Ramlila Maidan Accident: दिल्ली के रामलीला मैदान में टला बड़ा हादसा, चलते चलते बीच में रुका झूला, ऐसे बचाई गई जान

Today History: आज के ही दिन बेनजीर भुट्टो बनी थी मुस्लिम देशों की पहली महिला प्रधानमंत्री, जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Advertisment

New Governor: बदले गए दो राज्यों के गवर्नर, ओडिशा और त्रिपुरा में होंगे ये नए गर्वनर

RapidX Rail Fare List: रैपिडएक्स रेल किराया सूची जारी, कैसे बुक करेंगे टिकट, कितना सामान ले जा सकेंगे? जानें यहां

Plastic Se Khatra: प्लास्टिक की बोतल से पानी क्यों नहीं पीना चाहिये? जानें यहां

Advertisment
nestle india dividend declares nestle india q3 results nestle india september quarter profit nestle india share price jump
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें