नई दिल्ली। मैगी, कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तिसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध मुनाफा 37.28 प्रतिशत बढ़कर 908.08 करोड़ रुपये रहा।
शेयर बाजार को दी जानकारी
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 661.46 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध बिक्री 9.43 प्रतिशत बढ़कर 5,009.52 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 4,577.44 करोड़ रुपये थी।
यह पहली बार है जब नेस्ले इंडिया की बिक्री किसी तिमाही में 5,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण ने कहा, ‘‘ हमने कारोबार के मामले में 5,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी के इतिहास में किसी भी तिमाही में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।’’ जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल खर्च 5.92 प्रतिशत बढ़कर 3,954.49 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,733.12 करोड़ रुपये था।
नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री
नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 10.33 प्रतिशत बढ़कर 4,823.72 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,371.99 करोड़ रुपये थी। परिचालन आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 9.45 प्रतिशत बढ़कर 5,036.82 करोड़ रुपये रही। परिणामों पर नारायणन ने कहा, ‘‘ हमने एक बार फिर करीब सभी प्रमुख ब्रांडों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
घरेलू बिक्री दोहरे अंक में बढ़ी है। ’’ उन्होंने कहा कि किटकैट, नेस्कैफे क्लासिक और नेस्कैफे सनराइज जैसे कंपनी के प्रमुख ब्रांड का अच्छा प्रदर्शन जारी है। नेस्कैफे सनराइज को मंच और मिल्कमेड का समर्थन हासिल है। हालांकि, कंपनी का निर्यात 9.56 प्रतिशत घटकर 185.80 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 205.45 करोड़ रुपये था।
ये भी पढ़ें:
New Governor: बदले गए दो राज्यों के गवर्नर, ओडिशा और त्रिपुरा में होंगे ये नए गर्वनर
Plastic Se Khatra: प्लास्टिक की बोतल से पानी क्यों नहीं पीना चाहिये? जानें यहां