Advertisment

Neral-Matheran Mini Train: दिवाली की छुट्टियों पर सफर होगा सुहाना ! 22 अक्टूबर से पटरियों पर दौड़ेगी ट्रेन

author-image
Bansal News
Neral-Matheran Mini Train: दिवाली की छुट्टियों पर सफर होगा सुहाना !  22 अक्टूबर से पटरियों पर दौड़ेगी ट्रेन

मुंबई। Neral-Matheran Mini Train  माथेरान की बेहद लोकप्रिय मिनी ट्रेन दिवाली की छुट्टियों से पहले इस सप्ताहांत से पटरियों पर दौड़ना शुरू करेगी। मध्य रेलवे ने 22 अक्टूबर से नेराल और माथेरान के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नेराल-माथेरान के बीच दैनिक दो डाउन ट्रेन सेवा और माथेरान-नेराल के बीच दो अप सेवा का परिचालन किया जाएगा।

Advertisment

मिनी ट्रेन माथेरान में सैलानियों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है। माथेरान, मुंबई से 100 किलोमीटर दूर एक छोटा हिल स्टेशन है। नेराल माथेरान पर्वत की तलहटी में स्थित है जो मध्य रेलवे के उपनगरीय लोकल ट्रेन नेटवर्क से मुंबई से जुड़ा है। माथेरान के लिए 20 किलोमीटर लंबी नैरो गेज लाइन बंद है। अगस्त 2019 में मानसून के दौरान भारी बारिश से इसे नुकसान हुआ था। रेलवे की विज्ञप्ति में कहा गया है कि नेराल से पहली सेवा सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और माथेरान में पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे पहुंचेगी। दूसरी सेवा दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी और माथेरान में शाम पांच बजे पहुंचेगी।

माथेरान से पहली सेवा दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी और नेराल में शाम साढ़े पांच बजे पहुंचेगी, जबकि दूसरी सेवा माथेरान से शाम चार बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी और नेराल में शाम सात बजे पहुंचेगी। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि नेराल-माथेरान खंड में तीन स्थानों पर बड़ी दरारें आई थीं। इसके बाद पटरियों को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ।

central railway हिल स्टेशन मध्य रेलवे hill station Matheran Neral Neral Matheran Mini Train नेराल नेराल माथेरान मिनी ट्रेन माथेरान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें