Advertisment

MP इंदौर में नेपाल के PM पुष्पकमल दाहाल प्रचंड का कुछ इस तरह हुआ स्वागत, जानें क्या बोले CM शिवराज सिंह चौहान

नेपाल के PM पुष्पकमल दाहाल प्रचंड बुधवार से जारी अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के तहत दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे।

author-image
Bansal News
MP इंदौर में नेपाल के PM पुष्पकमल दाहाल प्रचंड का कुछ इस तरह हुआ स्वागत, जानें क्या बोले CM शिवराज सिंह चौहान

इंदौर। पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड बुधवार से जारी अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के तहत दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे। यहां उनका पारंपरिक अंदाज में जोरदार स्वागत किया गया। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रचंड की अगवानी की।

Advertisment

नेपाल के प्रधानमंत्री जैसे ही अपने विमान से हवाई अड्डे पर उतरे, मुख्यमंत्री ने उन्हें पारम्परिक अंगवस्त्रम पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रचंड ने चौहान से बातचीत में कहा कि वह दो-तीन बार भोपाल आ चुके हैं, लेकिन इंदौर पहली बार आए हैं।

दोनों पड़ोसी मुल्कों की संस्कृति, सभ्यता और संस्कार एक जैसे

मुख्यमंत्री चौहान ने इस मौके पर पत्रकारों से कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और नेपाल जैसे अत्यंत प्राचीन व महान राष्ट्र भले ही दो शरीरों की तरह अलग-अलग हों, लेकिन दोनों पड़ोसी मुल्कों की संस्कृति, सभ्यता और संस्कार एक जैसे हैं।

Advertisment

प्रचंड के स्वागत में नेपाली टोपी पहने नजर आए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं समझता हूं कि प्रचंड की यात्रा से भारत और नेपाल के संबंध और प्रगाढ़ किए जाने व द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठेंगे। उन्होंने बताया कि प्रचंड के मध्यप्रदेश दौरे में वह उनसे धार्मिक पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

ढोल-नगाड़ों की थाप पर प्रस्तुति

इस बीच, हवाई अड्डा परिसर में प्रचंड के स्वागत के दौरान स्थानीय कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर निमाड़ अंचल के गणगौर नृत्य व आदिवासियों के भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति दी। इन कलाकारों ने नेपाल के प्रधानमंत्री के सामने उस मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक छटा पेश की जिसे भौगोलिक रूप से भारत के बीचों-बीच स्थित होने के कारण हिंदुस्तान का दिल भी कहा जाता है।

मध्यप्रदेश में रह रहे नेपाल मूल के लोगों ने भी प्रचंड का हवाई अड्डा परिसर में स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भारत और नेपाल, दोनों पड़ोसी देशों के राष्ट्रध्वज थाम रखे थे। प्रचंड के स्वागत के लिए हवाई अड्डा परिसर में लाल कालीन बिछाया गया था। पुलिस ने इस परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

Advertisment

धार्मिक नगरी उज्जैन के लिए रवाना

प्रचंड इंदौर के हवाई अड्डे से 55 किलोमीटर दूर स्थित धार्मिक नगरी उज्जैन के लिए रवाना हो गए जहां वह भगवान शिव के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में शामिल महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि उज्जैन से इंदौर लौटने के बाद प्रचंड शुक्रवार को दोपहर में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ बैठक करेंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम को इंदौर के एक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का दौरा करेंगे जहां स्थानीय अधिकारी उन्हें स्वच्छता के उन टिकाऊ उपायों की जानकारी देंगे, जिनके बूते यह शहर पिछले छह साल से साफ-सफाई के मामले में देशभर में सिरमौर बना हुआ है।

शुक्रवार रात आयोजित भोज में शामिल होंगे

उन्होंने बताया कि प्रचंड इंदौर के एक होटल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान की मेजबानी में शुक्रवार रात आयोजित भोज में शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को प्रचंड शहर में टीसीएस और इन्फोसिस सरीखी दिग्गज आईटी कंपनियों के विशेष आर्थिक क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और इसके तुरंत बाद दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Advertisment

प्रचंड बुधवार से भारत की चार दिन की यात्रा पर हैं और उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों देशों के आपसी संबंधों को लेकर राजधानी दिल्ली में वार्ता की थी।

यह भी पढ़ें- 

Junior Mens Asia Cup Hockey: पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता खिताब, विश्वकप के लिए भी किया क्वालिफाई

राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कांग्रेस और राहुल गांधी पर बरसे, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने MP के डिंडौरी पहुंचे

Karnataka News: कर्नाटक कैबिनेट का बड़ा फैसला, पांच गारंटी 1 जुलाई से होंगी लागू, जानें क्या हैं ये योजनाएं

3 June Ka Rashifal: सिंह राशि वाले गरीबों को दान करें चावल, शनिवार के लिए क्या हैं आपके राशि के उपाय

Chief Minister madhya pradesh indore Shivraj Singh Chouhan prime minister Nepal Pushpakamal Dahal Prachand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें