नेपाली नागरिक गिरफ्तार : 35 लाख रुपये की चरस बरामद

महराजगंज (उप्र), 30 दिसंबर (भाषा) नेपाल से सटे महाराजगंज जिले के सोनौली इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 35 लाख रुपए मूल्य की चरस बरामद की।
एसएसबी के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम नियमित जांच के दौरान सोनौली इलाके में मोनिश मल्लाह (24) नामक एक नेपाली नागरिक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 35 ग्राम चरस बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 35 लाख रुपये बताई जाती है।
कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
भाषा सं सलीम देवेंद्र
देवेंद्र