Advertisment

Nepal Vice President Nomination: चार उम्मीदवार दाखिल कर सकते हैं उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन, जानिए बड़ी खबर

नेपाल के तीन मुख्य राजनीतिक दलों के चार उम्मीदवार शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

author-image
Bansal News
Nepal Vice President Nomination: चार उम्मीदवार दाखिल कर सकते हैं उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन, जानिए बड़ी खबर

काठमांडू।  Nepal Vice President Nomination नेपाल के तीन मुख्य राजनीतिक दलों के चार उम्मीदवार शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव 17 मार्च को होगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी अमृता कुमारी शर्मा ने बताया कि नामांकन पत्र सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक न्यू बनेश्वर में संसद भवन में दाखिल किए जाएंगे।

Advertisment

उपराष्ट्रपति का होता है काम

राष्ट्रपति की तरह ही उपराष्ट्रपति का चुनाव संघीय संसद (प्रतिनिधि सभा और नेशनल असेंबली) तथा प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों का एक निर्वाचक मंडल करता है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 882 है, जिसमें संसद के 332 सदस्य और सात प्रांतों की विधानसभाओं के 550 सदस्य शामिल हैं। संविधान के अनुसार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अलग-अलग लिंग या जातीय समूहों के होने चाहिए। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति के पद के लिए चार उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

लक्ष्मी शाक्य को बनाया उम्मीदवार 

सीपीएन-यूएमएल ने उपराष्ट्रपति पद के लिए आस्था लक्ष्मी शाक्य को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। इसी तरह जनमत पार्टी ने ममता झा को और जनता समाजवादी पार्टी ने प्रमिला यादव और राम सहाय यादव को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 17 मार्च को होगा। झा और यादव दोनों मधेसी समुदाय से हैं और दोनों आठ पार्टी के गठबंधन का हिस्सा हैं। नेपाल के दक्षिणी तराई क्षेत्र में मधेसी समुदाय में ज्यादातर भारतीय मूल के लोग हैं।

President Vice President Nepal vice president election president election 2022 nepal election nepal elections nepal new president election nepal president nepal president election process president election in nepal president election process in nepali president of nepal nepal new president president and vice president in nepal president election 2022 nomination president election process vice president election 2022 vice president election in nepal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें