Advertisment

Nepal Protest LIVE Update: सुशीला कार्की बनेंगी नेपाल की अंतरिम सरकार की पीएम, लोगों ने रखा प्रस्ताव, बालेन का भी सपोर्ट

Nepal Protest LIVE Update: नेपाल का अगला पीएम कौन होगा ? ऑनलाइन सभा में 5 हजार से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया और सबसे ज्यादा समर्थन पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को मिला।

author-image
Rahul Garhwal
nepal pm sushila karki

Nepal Protest LIVE Update: सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री बन सकती हैं। Gen Z ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा है। सुशीला कार्की को लोगों का समर्थन मिला है। काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने भी उन्हें समर्थन दिया है। सुशीला कार्की नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस हैं। एक वर्चुअल मीटिंग हुई थी जिसमें 7411 लोग शामिल हुए थे। सुशीला कार्की को 3543 वोट मिले।

Advertisment

[caption id="attachment_893066" align="alignnone" width="873"]sushila karki नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की[/caption]

बालेन शाह ने की सुशीला कार्की को प्रमुख बनाने की मांग

काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने सुशीला कार्की को नेपाल सरकार का प्रमुख बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनका सुशीला कार्की को पूरा सपोर्ट है। बालेन शाह ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर ऐलान किया है। उनका कहना है कि वे अभी नेतृत्व में नहीं आना चाहते हैं।

बालेन शाह ने कहा-सुशीला कार्की को सौंपा जाए नेतृत्व

बालेन शाह ने कहा कि प्रिय Gen Z और सभी नेपालियों से मेरा अनुरोध है कि आंदोलन के चलते देश की स्थिति ऐतिहासिक मोड़ पर है। इस समय देश अंतरिम सरकार के हाथों में जा रहा है, जिसका मुख्य काम नए चुनाव कराना और देश को नया जनादेश देना है। अब आप सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

Advertisment

आंदोलन से जुड़े लोगों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अंतरिम सरकार का नेतृत्व पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को पूर्ण समर्थन के साथ सौंपा जाए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस समय धैर्य रखें और जल्दबाजी न करें। मैं आपकी समझ, विवेक और एकता का तहे दिल से सम्मान करना चाहता हूं।

पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को Gen Z का समर्थन

नेपाल की राजनीति में एक नया मोड़ नजर आ रहा है। हिंसा और सत्ता संकट के बीच अब देश की कमान कौन संभालेगा, इसे लेकर Gen-Z आंदोलनकारियों ने वर्चुअल बैठक बुलाई। इस ऑनलाइन सभा में 5 हजार से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया और सबसे ज्यादा समर्थन पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को मिला।

बालेन शाह ने नहीं दिया जवाब

काठमांडू के मेयर बालेन शाह, जिन्हें अब तक Gen-Z का पोस्टर लीडर माना जाता रहा है, उन्होंने युवाओं की अपील का कोई जवाब नहीं दिया। एक प्रतिनिधि ने कहा, 'उन्होंने हमारी कॉल नहीं उठाई, चर्चा फिर दूसरे नामों की ओर चली गई और सबसे अधिक समर्थन सुशीला कार्की को मिला।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Nepal Protest LIVE Update Nepal next Prime Minister Gen Z protests in Nepal Nepal PM Sushila Karki
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें