Advertisment

Nepal Protest LIVE Update: नेपाल के आर्मी चीफ अशोक राज सिगडेल बोले- मैं आंदोलनकारी समूहों से बातचीत का आह्वान करता हूं

Nepal Protest LIVE Photos Update: इसी बीच सरकार में इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। गृह मंत्री रमेश लेखक के बाद मंगलवार को कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने पद से इस्तीफा दे दिया।

author-image
anurag dubey
Nepal Protest LIVE Update: नेपाल के आर्मी चीफ अशोक राज सिगडेल बोले- मैं आंदोलनकारी समूहों से बातचीत का आह्वान करता हूं

Nepal Protest LIVE Photos Update: नेपाल में युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सरेंडर कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति से लेकर गृह मंत्री तक के घर जला दिए। नेपाल के आर्मी चीफ अशोक राज सिगडेल ने मंगलवार रात एक वीडियो संदेश के जरिए Gen Z आंदोलन के सभी समूहों से बातचीत का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं आंदोलनकारी समूहों से अपने सभी आंदोलन कार्यक्रमों को स्थगित करने और स्थिति का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए बातचीत करने का आह्वान करता हूं।

Advertisment

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का इस्तीफा

नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफ़ा दे दिया है। उनके बाद राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया। काठमांडू में सोमवार से लगातार प्रदर्शन जारी है। अब तक इस आंदोलन में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और शेर बहादुर देउबा के घरों के साथ-साथ हाल ही में गृह मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घरों पर तोड़फोड़ और आगजनी की।

https://twitter.com/AHindinews/status/1965335436102173014


इसी बीच सरकार में इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। गृह मंत्री रमेश लेखक के बाद मंगलवार को कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने पद से इस्तीफा दे दिया। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि सवाल उठाने वालों को दबाना गलत है। स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल के इस्तीफे की भी खबरें सामने आ रही हैं। उनका कहना है कि मौजूदा हालात में सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। वहीं, नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025

nepal political crisis Nepal youth protests Sudan Gurung Gen-Z movement Nepal social media ban Nepal Hami Nepal organization economic inequality Nepal corruption in Nepal youth activism Nepal VPN usage Nepal नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें