Advertisment

Nepal Darshan Yatra: पशुपतिनाथ दर्शन यात्रा 4 अक्टूबर से, एमपी में इन स्टेशन से बुकिंग शुरू, जानें पूरा शेड्यूल

Nepal Darshan Yatra: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने एक विशेष धार्मिक यात्रा का ऐलान किया है। जिसकी आईआरसीटीसी द्वारा बुकिंग शुरू की जा चुकी है।

author-image
sanjay warude
Nepal Darshan Yatra

Nepal Darshan Yatra

Nepal Darshan Yatra: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने एक विशेष धार्मिक यात्रा का ऐलान किया है। जिसकी आईआरसीटीसी द्वारा बुकिंग शुरू की जा चुकी है।

Advertisment

पशुपतिनाथ दर्शन की यह यात्रा 4 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। जिसमें 12 ज्योर्तिंग में से एक अद्भुत पशुपतिनाथ के दर्शन होंगे। इसके अलावा चार अन्य प्रमुख स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।

यहां से रहेगा ट्रेन का स्टॉपेज

इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, भोपाल के रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा।

पहला टूर पैकेज

मनोकना मंदिर, काठमांडू की यात्रा

यात्रा में सबसे प्रमुख नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, नवलपरासी का चितवन नेशनल पार्क, नेपाल मध्य क्षेत्र का पोखरा और गोरखा जिले में मनोकमना मंदिर की यात्रा कराई जाएगी।

Advertisment

यात्रा का किराया-दिन-रात

यह पूरी यात्रा 9 राते और 10 दिन का होगा।
प्रति व्यक्ति कराया ₹63,835 रुपए से शुरू होगा।

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

  • ट्रेन में आरामदायक एलएचबी कोच और एक डीलक्स रेस्टोरेंट होगा।
  • प्रमुख स्टॉपेज पर डीलक्स होटल में ठहरने की सुविधा।
  • सुबह-शाम का नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन।
  • एयर-कंडीशंड वाहन से स्थानीय स्तर पर भ्रमण कराएंगे।
  • सभी यात्रियों का यात्रा बीमा और टूर एस्कॉर्ट सेवा मिलेगी।
  • इस पूरे पैकेज में सभी टैक्स शामिल हैं।

यहां से कर सकते हैं बुकिंग

IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर 9321901862 या 9321901866 पर संपर्क या व्हाट्सएप से अधिक जानकारी ले सकते हैं।
बुकिंग समेत अन्य जानकारी के लिए इच्छुक भोपाल, जबलपुर, इंदौर और नागपुर स्थित IRCTC के कार्यालयों में भी संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

दूसरा टूर पैकेज

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिड़ी यात्रा

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा ज्योतिर्लिंग और शिर्डी यात्रा का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके लिए 9 नवंबर 2025 को ट्रेन तिरुनेलवेली से रवाना होगी। यह यात्रा 7 रात और 8 दिन का रहेगा। पैकेज में नाशिक, शिर्डी, पंढरपुर और मंत्रलयम की यात्रा कराई जाएगी। पूरी यात्रा का किराया ₹14,400 प्रति व्यक्ति है।

https://twitter.com/IR_BharatGaurav/status/1964606802282369291

बुकिंग के लिए यहां करें संपर्क

ऑनलाइन बुकिंग: www.irctctourism.com/bharatgaurav
संपर्क करें: 8287932070, 8287932122 पर कॉल या SMS करें।

तीसरा टूर पैकेज

भुवनेश्वर, पुरी, कोणार्क यात्रा

IRCTC ने ओडिशा के गोल्डन ट्रायंगल का टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें चेन्नई से भुवनेश्वर, पुरी, कोणार्क और चिल्का की 4 रातें/5 दिन की सैर कराई जाएगी, जिसका सिर्फ ₹31,500 प्रति व्यक्ति किराया लगेगा।

Advertisment

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1964564911172047119

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP RTO New Rules: मध्यप्रदेश में आरटीओ का सख्त कदम, अब HSRP नहीं लगवाई तो रुक जाएगी ये प्रोसेस, जानें नया रूल

MP RTO New Rules

MP RTO Old Vehicle New Rules Update: मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग ने एक सख्त कदम उठाया है। जिसके बाद से वाहन मालिकों की मुसिबतें बढ़ गई है। परिवहन विभाग के साफ्टवेअर में कुछ बदलाव किया है। जिसमें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को अनिवार्य किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news Indore News ujjain news sehore news Kathmandu Nepal Darshan Yatra Pashupatinath Special Train Chitwan National Park
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें