Advertisment

Blind Women Cricket: महिला टी20 द्विपक्षीय श्रृंखला के तीसरे मैच में हारी भारत, जाने कैसा रहा खेल

186 रन की साझेदारी की मदद से नेपाल ने दृष्टिबाधित महिला टी20 द्विपक्षीय श्रृंखला के तीसरे मैच में भारत को नौ विकेट से शिकस्त दी।

author-image
Bansal News
Blind Women Cricket: महिला टी20 द्विपक्षीय श्रृंखला के तीसरे मैच में हारी भारत, जाने कैसा रहा खेल

काठमांडू।  Blind Women Cricket  विनीता पुन और मनकेशी चौधरी के बीच पहले विकेट की 186 रन की साझेदारी की मदद से नेपाल ने दृष्टिबाधित महिला टी20 द्विपक्षीय श्रृंखला के तीसरे मैच में भारत को नौ विकेट से शिकस्त दी।

Advertisment

जानिए कैसा रहा खेल 

इस जीत के साथ ही नेपाल ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत ने सुषमा पटेल (नाबाद 63) और सिमू दास (नाबाद 46) की दमदार पारियों से 20 ओवर में पांच विकेट पर 213 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। विनीता की नाबाद 126 और मनकेशी की 65 रन की पारी से नेपाल ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की।

Blind Women Cricket SportsNews
Advertisment
चैनल से जुड़ें