Advertisment

Nepal Aircraft Crash Big Breaking : नेपाल विमान हादसे के बाद प्रचंड सरकार ने बुलाई बैठक, अब तक 32 लोगों के शव हो चुके है बरामद

Nepal Aircraft Crash Big Breaking : नेपाल विमान हादसे में बड़ा अपडेट, 72 में से 30 लोगों की मौत, 16 के शव बरामत nepal-aircraft-crash-big-breaking-big-update-in-nepal-plane-crash-30-out-of-72-people-died-bodies-of-16-recovered-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Nepal Aircraft Crash Big Breaking : नेपाल विमान हादसे के बाद प्रचंड सरकार ने बुलाई बैठक, अब तक 32 लोगों के शव हो चुके है बरामद

नेपाल। Nepal Aircraft Crash Big Breaking : ऐसी खबर सामने आ रही है। कि इसमें सवार 72 लोगों में से 30 यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है। अब तक 32 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार विमान के पहाड़ से टकराने से हादसा हुआ है। नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। big breaking news जहां काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान क्रैश हो गया है। येति एयरलाइंस के इस विमान में 68 यात्री सवार थे। साथ ही 4 क्रू मेंबर सवार थे। आपको बता दें पोरखा के पास ATR-72 प्लेन हादसे का शिकार हुआ है। ​क्रेश होते ही आग लग गई। आसपास के लोगों द्वारा आग को बुझााने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार कैप्टन कमल केशी इस विमान को उड़ा रहे थे।

Advertisment

प्रचंड सरकार ने बुलाई बैठक

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। वहीं बताते चलें कि प्रधानमंत्री प्रचंड ने हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है जिसकी बैठक शुरू हो गई है। बैठक में नेपाल की प्रचंड सरकार के कई कैबिनेट मंत्री मौजूद है।

बता दें कि पिछले साल मई महीने में भी नेपाल में प्लेन हादसा हुआ था, जिसमें सवार सभी 22 यात्रियों की मौत हो गई थी। फ्लाइट में चार भारतीय नागरिक भी सवार थे। इसके अलावा, 2 जर्मन और 13 नेपाली नागरिक सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि किसी की भी जान नहीं बच सकी थी। वहीं बता बताते चलें कि इससे पहले  2019 में भी येति एयरलाइंस का ही एक प्लेन हादसे का शिकार हो गया था। हालांकि उस हादसे में दो लोग घायल हुए थे और किसी की जान नहीं गई थी।

Advertisment
big breaking World World Hindi News World News in Hindi internationalWorld News in Hindi nepal-aircraft-crash yuti airlines
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें