काठमांडू। नेपाल के मुगु जिले में मंगलवार को हुई बस दुर्घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि नेपालगंज से मुगु जिले के मुख्यालय गमगाधी की ओर आ रही बस पिना झयारी नदी में गिर गयी। दुर्घटना छायानाथ रारा नगर निगम क्षेत्र में हुई। बस में सवार यात्रियों में से ज्यादातर लोग दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न जगहों से अपने घर लौट रहे थे। सुरखेत से नेपाली सेना का हेलीकॉप्टर राहत कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है। मुगु काठमांडू से 650 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित रारा झील के लिए प्रसिद्ध है।
मैहर सीमेंट फैक्टरी में ब्लास्ट: एक मजदूर की मौत, 3 घायल, गुस्साए मजदूरों ने HR मैनेजर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Maihar Cement Factory Blast: मैहर सीमेंट फैक्टरी में हुए ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई और 3 घायल...