Advertisment

Nepal Accident News : जश्न हुआ मातम में तब्दील, यात्री वाहन पहाड़ी रास्ते पर फिसला आठ लोगों की मौत

Nepal Accident News : जश्न हुआ मातम में तब्दील, यात्री वाहन पहाड़ी रास्ते पर फिसला आठ लोगों की मौत Nepal Accident News: Celebration turned into mourning, passenger vehicle slipped on mountain road, eight people died

author-image
Bansal News
Sagar Road Accident : चार्टर्ड बस और ट्रक कंटेनर की भयंकर टक्कर, खाई में गिरे दोनों वाहन, क्लीनर बुरी तरह घायल|

काठमांडू। पश्चिमी नेपाल में एक नवविवाहित दम्पत्ति और उनके विवाह समारोह में शामिल हुए कुछ लोगों को ले जा रहे एक यात्री वाहन के शनिवार को एक पहाड़ी रास्ते पर फिसल जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा देश के प्युथन जिले में उस समय हुआ, जब नौबहिनी ग्रामीण नगरपालिका के लुंग से नवविवाहित दंपत्ति और उनकी शादी में शामिल हुए लोगों को गौमुखी ग्रामीण नगरपालिका में लिबांग लेकर जा रही जीप फिसल कर सड़क से 150 मीटर नीचे गिर गई।

Advertisment

करीब 20 लोग घायल हो गए थे

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।’’ छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने एक स्थानीय अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हादसे में दूल्हा और दुल्हन समेत पांच लोग घायल हो गए।’’ पश्चिमी नेपाल में सर्दियों में घने कोहरे और सड़कों पर फिसलन के कारण इस प्रकार के हादसे होना आम बात है। पश्चिमी नेपाल में पिछले साल नवंबर में एक बस के सड़क से फिसल जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 20 लोग घायल हो गए थे।

bansal mp news Hindi News Channel MP india news in hindi Gorakhpur News in Hindi Gorakhpur Hindi Samachar Latest Gorakhpur News in Hindi Nepal News aacident news nepal accident news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें