Neha Singh Rathore: लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान सरकार पर अपने लोकगीत एमपी में का बा पार्ट-2 के जरिए हमला बोला है। नेहा सिंह के गाना जारी करते ही कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें कमीशन खोर सरकार और लप्पू जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
13 जुलाई को किया था एमपी में का बा का पहला गाना रिलीज
इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने 13 जुलाई को एमपी में का बा का पहला गाना रिलीज किया गया था। तब उन्होंने सीधी के पेशाब कांड को लेकर शिवराज सरकार पर हमला किया था। जिसके बाद नेहा सिंह राठौर पर केस भी दर्ज किया गया था।
MP में का बा..! ( PART-2 ) #mp #MPElection2023 #kaba #nehasinghrathore #madhyapradesh #politicalsatire #satire #politics pic.twitter.com/jlLw2yZD4X
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) August 14, 2023
कमलनाथ ने शेयर किया वीडियो
पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने भी वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है। कमलनाथ ने लिखा- मध्य प्रदेश की कहनी, लोकगीत की जुबानी।
मध्यप्रदेश की कहानी,
लोकगीत की ज़ुबानी..! pic.twitter.com/wh9dV2Yd64— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 13, 2023
ये भी पढ़ें:
IND Vs WI: किंग की वजह से वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, सीरीज पर कब्जा
X Golden Tick Removed: सीएम शिवराज समेत समेत कई बीजेपी नेताओं का ‘गोल्डन टिक’ हटा, पढ़ें विस्तार से