Neha Singh Rathore on Kedarnath Matter: भारत की राजधानी में केदारनाथ मंदिर के निर्माण को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लेकिन इस आक्रोश के बीच ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के एक बयान ने हडकंप मचा दिया है. इस बयान को सुनकर लोग हैरान हो रहें हैं.
दरअसल उन्होंने केदारनाथ धाम में 228 किलो सोना चोरी होने का आरोप लगाया है. ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इसे सीधे तौर पर घोटाला होने की बात कही है.
उनका कहना था कि ” केदारनाथ में घोटाला होने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें फिर एक बार घोटाला होगा. यह मुद्दा इतने तक ही सीमित नहीं हुआ इसमें सुर्ख़ियों में रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की भी एंट्री हो गई है.
“Kedarnath Mandir से चोरी हुआ 228 किलो सोना”-शंकराचार्य
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान ने देश भर में हलचल ला दी है. आपको बता दें ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपने बयान में कहा कि “केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब कर दिया गया है. आज तक उस पर कोई जांच नहीं बैठाई गई है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. अब यह कहा जा रहा है कि दिल्ली में केदारनाथ बनाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता है.”
उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पीएम से हुई मुलाक़ात को लेकर भी बात कही. उनका कहना था कि ” वो मेरे पास आए और प्रणाण किया. हमारा जो नियम है हमने उन्हें आशीर्वाद दिया. नरेंद्र मोदी हमारे दुश्मन थोड़े हैं. हम उनके हितैषी हैं, हमेशा उनका हित चाहते हैं. जब उनसे कोई गलती होती है हम उसको लेकर बोलते हैं.”
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने किया ट्वीट
केदारनाथ का 228 किलो सोना किसने चुराया?
इसकी जाँच क्यों नहीं हुई?
अगर जाँच नहीं हुई तो अनुमान लगाइए सोना किसने चुराया होगा..!
केदारनाथ की लूट के बाद अब दिल्ली में नया केदारनाथ बनाने की तैयारी है.
केदारनाथ कोई दुकान नहीं है कि एक ब्रांच दिल्ली में भी खोल दी जाये..! pic.twitter.com/hZBWVP4WqA
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 16, 2024
इस मामले में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस मामले में एक्स पर पोस्ट किया है. “केदारनाथ का 228 किलो सोना किसने चुराया? इसकी जाँच क्यों नहीं हुई? अगर जाँच नहीं हुई तो अनुमान लगाइए सोना किसने चुराया होगा..!
केदारनाथ की लूट के बाद अब दिल्ली में नया केदारनाथ बनाने की तैयारी है. केदारनाथ कोई दुकान नहीं है कि एक ब्रांच दिल्ली में भी खोल दी जाये..!
“मंदिर के नाम पर होगा घोटाला”-शंकराचार्य
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने केदारनाथ में से केदारनाथ धाम में 228 किलो सोना चोरी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि” ‘केदारनाथ में सोने का घोटाला हो गया। इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता? वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ बन रहा है? अब एक और घोटाला हो जाएगा।’
आपको बता दें बीते साल केदारनाथ धाम के के पुजारी ने आरोप लगाया था कि धाम में लगभग 125 करोड़ रुपये की कीमत के सोने का घोटाला हुआ है. पुजारी ने बताया कि यह सोना मंदिर में लगना था. लेकिन इन आरोपों को मंदिर समिति ने ख़ारिज कर दिया था.
जिसके बाद अब फिर से ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा सोना चोरी के मामले को उठाया गया है.
बदला जाएगा दिल्ली वाले मंदिर का नाम
दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट ने इस विवाद को लेकर अहम फैसला किया है. मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र रौतेला ने साफ़ किया है कि इस मंदिर का नाम बदल दिया जाएगा. क्योंकि इस मामले में भावनाएं भड़काई जा रहीं हैं. इस मंदिर का नाम बदलने का मुख्य उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहात ना पहुंचना है.