Advertisment

Neha Singh Rathore-Kumar Vishwas: 'बिहार में का बा' पार्ट 2 की बहार ! नेहा की बातों से खुश हुए कवि कुमार विश्वास

बिहार में लोक नायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का पार्ट टू सामने आया है जहां पर बिहार सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं पर उनकी इन बातों से हिंदी के प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) को खुश कर दिया है।

author-image
Bansal News
Neha Singh Rathore-Kumar Vishwas: 'बिहार में का बा' पार्ट 2 की बहार ! नेहा की बातों से खुश हुए कवि कुमार विश्वास

नई दिल्ली Neha Rathore-Kumar Vishwas। एक बार फिर यूपी के बाद बिहार में लोक नायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का पार्ट टू सामने आया है जहां पर बिहार सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं पर उनकी इन बातों से हिंदी के प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) को खुश कर दिया है। जिसे लेकर लोक गायिका नेहा की तारीफ के पुल बांधे है। 

Advertisment

जानें कैसा है बिहार में का बा का पार्ट 2

आपको बताते चलें कि, यहां पर नेहा सिंह राठौर ने बिहार सरकार पर निशाना साधकर बात कही है। बिहार में रामनवमी पर हुए हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेरा है। साथ ही उन्होंने बेरोजगारी पर भी राज्य सरकार से पूछा कि उन्होंने सत्ता में आते ही 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन उसका क्या हुआ।

[video width="640" height="416" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/YU4ugjTRrE3jB2ut.mp4"][/video]

जाने क्या बोले कुमार विश्वास

यहां पर इस बात पर कवि डॉ कुमार विश्वास ने बातों से बेहद खुश हुए है जिसे लेकर ट्विटर पर लिखा कि जनता की बात को पूरी बेबाकी से उठाना ही कवियों और लोक गायकों का कर्तव्य है। उन्होंने लिखा, ''राजा अंधा हो जाए तो, सेवा धंधा हो जाए तो, सच दिखलाने वाला खंभा, छवि-प्रबंधा हो जाए तो...सरकार किसी की और कितनी भी शक्तिशाली हो। सत्ता व सत्ताधारियों से कैसे भी संबंध हों। सदा जनता की बात पूरी बेबाक़ी व हिम्मत से उठाना ही असरकारी कवियों व लोक-गायकों का कर्तव्य है।'' उन्होंने कहा कि जीती रहो नेहा।

Advertisment

पहले भी यूपी में का बा को लेकर फेमस

आपको बताते चलें कि, लोक नायिका नेहा सिंह राठौर को लेकर पहले भी सुर्खिया और बवाल सामने आया था। जिसमें नेहा सिंह राठौर 'यूपी का बा' गाना गाकर सुर्खियों में आई थीं। उन्हें 'यूपी में का बा' के लिए नोटिस भी मिल चुका है।

Bihar news Kumar Vishwas bihar government neha singh rathore bihar me ka ba part 2 Neha Singh Rathore New song
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें