Advertisment

प्रेग्नेंसी को लेकर नेहा कक्कड़ ने किया खुलासा, नई फोटो की पोस्ट

author-image
News Bansal
प्रेग्नेंसी को लेकर नेहा कक्कड़ ने किया खुलासा, नई फोटो की पोस्ट
Image source: instagram @nehakakkar

मुंबई: बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की थी जिसके बाद हर जगह उनकी फोटो व प्रेगनेंसी के चर्चे होने लगे। इतना ही नहीं यब खबर इतनी फैल गई की लोगों ने तरह-तरह के मिम्स भी वायरल किए थे। हालांकि आज नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट शेयर की है। जिससे की लोग और भी ज्यादा कंफ्यूज हो गए हैं कि क्या वे सच में प्रेग्नेंट हैं या फिर नहीं?

Advertisment

दरअसल, नेहा ने अब नए पोस्ट में खुलासा किया है कि उनका नया गाना रिलीज हो रहा है। इस गाने का टाइटल है 'खयाल रख्या कर'। जिसमें उन्होंने बेबी बम्प वाले फोटो के साथ नए गाने का अनाउंसमेंट किया है। गाने की रीलीज डेट 22 दिसंबर बताई जा रही है। नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर गाने का कवर फोटो रिलीज किया है। ये वही फोटो है जिस पर उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे थे।

इस गाने में नेहा कक्कड़ के साथ रोहनप्रीत भी नजर आने वाले हैं। खात बात तो यह है कि इसी तस्वीर में बैकग्राउंड बदलकर नेहा ने हैशटैग 'खयाल रख्या कर' दिया था। जिसे लोगों ने उनकी प्रेगनेंसी मान लिया था। हालांकि लोग अब भी कंफ्यूज हैं की सच्चाई क्या है और क्या नेहा सच में प्रेगनेंट हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें