Advertisment

MP News: कॉलेज प्राचार्य की लापरवाही, कैंसिल पेपर कराने से 87 छात्राएं फेल

प्राचार्य ने इस पूरे गड़बड़ी का ठीकरा कॉलेज के चौकीदार पर फोड़ दिया उनका कहना है कि पेपर का बंडल चौकीदार ने लिया था इसलिए गलती उसकी है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: कॉलेज प्राचार्य की लापरवाही, कैंसिल पेपर कराने से 87 छात्राएं फेल

रायसेन। जिले के नगर दशहरा मैदान के पास संचालित होने वाले शासकीय गर्ल्स कॉलेज की बीए सेकेंड ईयर की 87 छात्राएं उद्यमिता विकास महिला सशक्तिकरण विषय में कॉलेज प्रशासन की एक लापरवाही से फेल हो गईं है। इसके विरोध में मंगलवार को कॉलेज के गेट पर छात्राओं ने धरना देकर नारेबाजी की।

Advertisment

ये है पूरा मामला

दरअसल जुलाई में हुई परीक्षा में कॉलेज प्रशासन ने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी द्वारा निरस्त किया पेपर ही हल करवा लिया था। जिसके कारण कक्षा की 93 में से 87 छात्राएं फेल हो गईं। अब इस मामले में स्टूडेंट्स प्राचार्य को सस्पेंड करने की मांग कर रही हैं।

वहीं प्राचार्य ने इस पूरे गड़बड़ी का ठीकरा कॉलेज के चौकीदार पर फोड़ दिया उनका कहना है कि पेपर का बंडल चौकीदार ने लिया था इसलिए गलती उसकी है।

छात्राएं बोलीं प्राचार्य को सस्पेंड करो

वहीं छात्राएं बोलीं इस लापरवाही के लिए प्राचार्य को किया जाए सस्पेंड। साथ ही फेल हुईं छात्राओं में शामिल रितिका धाकड़ का कहना है कि लापरवाही कॉलेज की प्राचार्य विनोद सेंगर की है। इसके चलते 87 छात्राओं का भविष्य खराब हो सकता है। प्राचार्य अपनी गलती स्वीकार करने की बजाए चौकीदार को दोषी ठहरा रही हैं। छात्राओं ने प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

प्राचार्य ने चौकीदार को ठहराया जिम्मेदार

वहीं इस मामले में कॉलेज प्राचार्य बोलीं चौकीदार ने लिए थे पेपर के बंडल इस मामले में शासकीय कन्या कॉलेज की प्राचार्य विनोद सेंगर का कहना है कि काफी वर्षों से परीक्षा के समय पेपर रात में आते हैं उस समय कॉलेज में केवल चौकीदार होता हैं। जो कि पेपर का बंडल कॉलेज में रखता है।

संभावित है कि उसने गलत बंडल उठा लिया हो, प्राचार्य ने छात्राओं की सप्लीमेंट्री की फीस जमा कर उनसे दोबारा से पेपर देने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:

CG New CM: विष्णुदेव साय ने CM, तो अरुण और विजय ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, मोदी, शाह समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

Advertisment

Vishnu Deo Sai: शपथ ग्रहण से पहले साय ने अपने निवास और जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

MP News: मैहर में क्रेशर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

MP CM Mohan Yadav: दोपहर 3.30 बजे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे CM मोहन यादव, शाम 4 बजे भोपाल लौटकर मंत्रालय पहुंचेंगे

Advertisment

MP News: ‘सत्ता ताकत और जवानी, सबकी Expiry Date तय होती है’, तोमर के फेसबुक पोस्ट का इशारा किसके लिए?

MP news मप्र न्यूज raisen news Barkatullah University रायसेन न्यूज़ Government Girls College Raisen
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें