बीजापुर। जिला अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मॉर्चुअरी में रखा एक चूहों ने कतर दिया। बताया गया है कि शव को रातभर चूहे कुतरते रहे।
दिलीप चांडक के परिवार से जुड़ा मामला
बता दें कि मामला नगर के व्यापारी दिलीप चांडक के परिवार से जुड़ा हुआ है। दिलीप के मुताबिक, उनकी माँ सरस्वती चांडक का कल निधन हो गया था। मंगलवार को अंतिम संस्कार के लिए बॉडी हॉस्पिटल के मॉर्चुअरी में रखवाई गई थी।
परिवार ने जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की
सुबह शव लेने जब परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो शव की हालत देख सबकी आंखे फ़टी की फटी रह गई। मॉर्चुअरी का डीप फ्रीजर बन्द मिला, इतना ही नही चूहों द्वारा शरीर के कई अंग कुतरे मिले। घटना से चांडक परिवार बेहद आहत है और जिम्मेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
स्वास्थ प्रबंधन की इतनी बड़ी लापरवाही
जिला अस्पताल में स्वास्थ प्रबंधन की इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद अब जिला अस्पताल के जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक तरफ से प्रदेश सरकार हर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात करती हैं वहीं दूसरी तरफ तरह के मामले सामने आने पर सरकारी योजनाओं का सच जनता के सामने आ जाता है। इतने बड़े प्रदेश के जिला अस्पतालों का यह हाल है कि यहां पर एक रात के लिए शवों को भी सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
Viral Video: जयपुर में एक आदमी ने मनी हाइस्ट सीरीज वाले कपड़े पहन कर उड़ाये पैसे, देखें वीडियो
MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक
Chanakya Niti: इन लोगों के काम में कभी न दें दखल, वरना नहीं बचेगी सुख के लिए जगह
बीजापुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, बीजापुर जिला अस्पताल, बीजापुर मॉर्चुअरी, दिलीप चांडक, Bijapur News, Chhattisgarh News, Bijapur District Hospital, Bijapur Mortuary, Dilip Chandak