Advertisment

NEET-UG का फाइनल रिजल्ट घोषित: बदली 4 लाख कैंडिडेट्स की रैंक, ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

NEET-UG Revised Result: एनटीए ने घोषित किया रिजल्ट, बदली 4 लाख कैंडिडेट्स की रैंक, ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

author-image
BP Shrivastava
NEET-UG का फाइनल रिजल्ट घोषित: बदली 4 लाख कैंडिडेट्स की रैंक, ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

NEET-UG Revised Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। नये रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद करीब चार लाख कैंडिडेट्स की रैंक बदल गई है।
गौरतलब है कि फीजिक्स के एक अस्पष्ट प्रश्न के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मेरिट लिस्ट में बदलाव की जरूरत पड़ी थी।

Advertisment

इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 जुलाई को घोषणा की थी कि संशोधित परिणाम दो दिनों के भीतर जारी किए (NEET UG revised Result) जाएंगे।

रिवाइज रिजल्ट से क्या हुआ बदलाव?

बता दें कि चार जून को जारी किए गए रिजल्ट में 67 छात्रों ने टॉप रैंक हासिल की थी।

हालांकि, IIT-दिल्ली की एक विशेषज्ञ समिति के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने विवादित प्रश्न के लिए केवल एक सही विकल्प को स्वीकार करने का आदेश दिया।

Advertisment

यह समायोजन लगभग 4.2 लाख छात्रों के अंकों को प्रभावित करेगा जिन्होंने पहले से स्वीकृत उत्तर चुना था, जिससे शीर्ष स्कोर करने वालों की संख्या 61 से घटकर अनुमानित 17 हो (NEET UG revised Result) गई।

नीचे दी गई पीडीएफ लिंक में देखें पूरा रिजल्ट

PDF देखें

NEET UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड 2024 ऐसे देखें

स्टेप 1:अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक NTA वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं.

स्टेप 2: "NEET-UG Revised Score Card" के लिए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

स्टेप 4: अब स्क्रीन पर प्रदर्शित संशोधित स्कोरकार्ड देखें.

स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और सुरक्षित (NEET UG revised Result) रखें.

Advertisment

Highlight of NEET (UG) -2024

publive-image

NEET-UG Revised Score Card Direct Link

publive-image

publive-image

काउंसलिंग जल्द होगी शुरू

गौरतलब है कि NEET UG संशोधित स्कोरकार्ड 2024 जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रोसेस जल्द ही शुरू होगी।

रिवाइज्ड (NEET UG revised Result) स्कोर कार्ड जारी होने के बाद, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET-UG काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी।

यह प्रक्रिया पूरे भारत में MBBS और BDS कार्यक्रमों में प्रवेश निर्धारित करती है।

Advertisment

पंजीकरण के दौरान, कैंडिडेट्स चॉइस-फाइलिंग चरण में कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए अपनी प्राथमिकताएं चुन सकते हैं या चुनेंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs SL 1st T20I Playing 11: सूर्यकुमार होंगे कप्तान, ऐसी रहने वाली है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन; गिल करेंगे ये काम

ये भी पढ़ेंकारगिल में पाकिस्तान पर बरसे प्रधानमंत्री: आतंकवाद के आकाओं को भी चेताया; यहां पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें