Advertisment

NEET UG रिजल्ट पर हाईकोर्ट में सुनवाई: NTA ने किया जवाब पेश, बिजली गुल होने से पेपर नहीं पढ़ पाए थे स्टूडेंट्स

NEET UG Result 2025 Hearing: NEET UG रिजल्ट पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, NTA करेगा जवाब पेश, बिजली गुल होने से पेपर नहीं पढ़ पाए थे स्टूडेंट्स। neet-ug-result-mp-highcourt-hearing-2025

author-image
BP Shrivastava
NEET UG Result 2025 Indore High Court Bench

NEET UG Result 2025 Indore High Court Bench

NEET UG Result 2025 Indore High Court Bench: नीट यूजी ( NEET UG ) के रिजल्ट पर एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने रोक लगाई थी। मामले में सोमवार, 19 मई को सुनवाई हुई। जिसमें NTA ने जवाब पेश किया। दरअसल, एग्जाम के दौरान तेज हवा और बारिश के चलते कई जगहों पर बिजली चली गई थी। इससे कई स्टूडेंट्स पेपर नहीं पढ़ पाए थे, जिससे उनका पेपर खराब हो गया था।

Advertisment

4 मई को तेज हवा-आंधी के कारण इंदौर में 11 सेंटर्स के 600 से ज्यादा छात्रों की परीक्षा प्रभावित हुई थी। आज NTA (National Testing Agency) की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में जवाब पेश कर दिया है।

15 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई

इस मामले में शनिवार को पांच और याचिकाएं दायर की गईं, जिन्हें एक साथ मर्ज कर दिया गया है। इस तरह 15 से ज्यादा याचिकाओं की एक साथ सुनवाई होनी थी। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने संतोषजनक जवाब न मिलने पर यूजी के अंतरिम परिणाम पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा कि अंतिम निर्णय आने तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाए।

11 सेंटर की रिपोर्ट कोर्ट में पेश होगी

16 मई को हुई सुनवाई में एनटीए की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आए थे। उन्होंने हाईकोर्ट में एनटीए का पक्ष रखते हुए कहा कि अगर पूरा रिजल्ट रोक दिया गया तो सैकड़ों छात्र प्रभावित होंगे। बिजली कटने से प्रभावित 11 सेंटर की रिपोर्ट पर 2 दिन में जवाब देंगे। याचिकाकर्ता के वकील मृदुल भटनागर ने बताया कि पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने एनटीए, बिजली कंपनी और परीक्षा केंद्र को नोटिस भेजे हैं। सभी को 30 जून तक जवाब देना होगा। 4 मई को मध्यप्रदेश के 30 शहरों में हुई इस परीक्षा में लगभग ढाई लाख छात्र शामिल हुए थे।

Advertisment

परीक्षा के दिन 11 सेंटर्स पर छा गया था अंधेरा

इंदौर में 49 परीक्षा केंद्र थे, जहां लगभग 27 हजार छात्रों ने परीक्षा दी। अचानक मौसम ने करवट ली, तेज बारिश और 120 किमी/घंटा की आंधी ने शहर की बिजली काट दी। इससे 11 केंद्रों की बिजली चली गई और अंधेरा छा गया।

ये भी पढ़ें:  कर्मचारियों के हित की बड़ी खबर: सीएम केयर योजना को मंजूरी, 20 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की मिलेगी सुविधा

पेपर तक नहीं पढ़ पाए थे स्टूडेंट्स, मोमबत्ती जलाई

बिजली जाने की वजह से कई छात्रों को मोमबत्ती और मोबाइल की रोशनी में पेपर देना पड़ा। अंधेरे में कई छात्र प्रश्नपत्र ठीक से नहीं पढ़ पाए। परीक्षा के बाद कई छात्र रोते हुए बाहर आए। प्रभावित छात्रों का कहना है कि उन्होंने मेहनत से तैयारी की थी, लेकिन खराब व्यवस्था ने उनके भविष्य को खतरे में डाल दिया। इंदौर के 11 सेंटरों में बिजली जाने से लगभग 600 छात्रों की परीक्षा प्रभावित हुई। यह पहला मौका था जब NTA ने सरकारी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए थे, और यहां पावर बैकअप का कोई इंतजाम नहीं था। एक और समस्या यह है कि नीट के अलावा मेडिकल, नर्सिंग, वेटरनरी, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक कॉलेजों में एडमिशन का कोई विकल्प नहीं है। इससे छात्रों का पूरा साल बर्बाद हो जाएगा।

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Vijay Shah Supreme Court: विजय शाह की माफी नामंजूर, लेकिन गिरफ्तारी पर लगाई रोक, सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए बनाई SIT

Vijay Shah Supreme Court Hearing

Vijay Shah Supreme Court Hearing: बीजेपी मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को ले​कर दिए गए विवादिन बयान पर सोमवार, 19 मई को हाईकोर्ट उनकी माफी नामंजूर कर दी है। हालांकि, गिरफ्तारी पर रोक लगाकर बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आपके बयान से देशभर में आक्रोश है। साथ ही उनकी टिप्पणी पर नाराजी जताई। मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन आईपीएस अधिकारियों की एसआईटी बनाई है। उधर, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में सुनवाई टल गई और अब 16 जून को सुनवाई होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

NEET UG Result 2025 Hearing NEET UG 2025 Result MP High Court hearing Indore NEET exam controversy nta neet response NEET 2025 power crisis NEET exam blackout mp NEET paper issue stay on NEET result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें