Advertisment

NEET Result 2025 Out: टॉप 100 में MP के 4 स्टूडेंट, इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की ऑल इंडिया में सेकेंड रैंक

NEET UG Result 2025 आज घोषित हो गया है। इंदौर के छात्र उत्कर्ष अवधिया ने ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर शहर और परिवार का नाम रोशन किया। अपना स्कोर neet.nta.nic.in या examinationservices.nic.in पर चेक करें।

author-image
anjali pandey
NEET Result 2025 Out: टॉप 100 में MP के 4 स्टूडेंट,  इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की ऑल इंडिया में सेकेंड रैंक

NEET UG Result 2025 Out: नीट यूजी परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 14 जून 2025 को NEET UG 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। साथ ही छात्र https://examinationservices.nic.in/resultservices/Neet2025/Login पर भी अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

Advertisment

इस वर्ष इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 2 (AIR-2) प्राप्त की है। उनकी इस सफलता ने न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश में प्रेरणा का संचार किया है।

ये ही पढ़ें :  NEET UG 2025 Result: NTA ने जारी किया NEET(UG) का रिजल्ट, राजस्थान के महेश केशवानी ने हासिल की AIR 1

उत्कर्ष की उपलब्धि

उत्कर्ष ने कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। वे दिन में 10–12 घंटे पढ़ाई करते थे और नियमित मॉक टेस्ट व समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखते थे। उनके परिवार और शिक्षकों ने उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisment

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने 99.9 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया में सेकेंड रैंक हासिल की है, इसी के साथ उत्कर्ष एमपी के भी टॉपर बने हैं, बंसल न्यूज़ से ख़ास बातचीत में उत्कर्ष ने बताया की उनके दादाजी का सपना था उनका बेटा डॉक्टर बने लेकिन दादाजी के सपने को पोते ने पूरा किया है, उत्कर्ष ने बताया कि वे दिन में 10-12 घंटे पढ़ाई करते थे और नियमित मॉक टेस्ट व टाइम मैनेजमेंट का खास ध्यान रखते थे। उनके परिवार और शिक्षकों ने उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उत्कर्ष की इस सफलता पर माता पिता ने कहा यह उत्कर्ष की कड़ी मेहनत का नतीजा है,

टॉप 100 में मध्यप्रदेश 10वें स्थान पर


NEET UG 2025 के नतीजों में दिल्ली ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टॉप 100 में 17 उम्मीदवारों को शामिल कर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, राजस्थान 14 उम्मीदवारों के साथ दूसरे और महाराष्ट्र 11 छात्रों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। मध्यप्रदेश की स्थिति अपेक्षाकृत कमजोर रही, जहां से सिर्फ 4 उम्मीदवार टॉप 100 में जगह बना पाए। इस प्रदर्शन के आधार पर एमपी को 10वां स्थान मिला है, जिसे शिक्षा विशेषज्ञों ने चिंताजनक बताया है। गौरतलब है कि टॉप 100 में देश के केवल 15 राज्यों के छात्रों ने जगह बनाई है, जो राज्यों के बीच शिक्षा गुणवत्ता के अंतर को दर्शाता है।

मुरैना के अनुराग तोमर ने पहले अटेम्प्ट में किया NEET क्लियर

[caption id="attachment_838743" align="alignnone" width="1113"]publive-image मुरैना के अनुराग तोमर ने पहले अटेम्प्ट में किया NEET क्लियर[/caption]

Advertisment


मुरैना जिले के अंबाह निवासी अनुराग तोमर ने पहले ही प्रयास में NEET परीक्षा में सफलता हासिल कर एक मिसाल कायम की है। अनुराग ने कुल 720 में से 529 अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि वे रोज़ाना लगभग 15 घंटे पढ़ाई करते थे। उनका रूटीन सुबह 6 बजे से शुरू होता था, दोपहर में 2 घंटे की नींद के बाद शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक पढ़ाई जारी रखते थे। अनुराग के पिता एक किसान हैं और माता रेनू तोमर गृहिणी हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।

छिंदवाड़ा की स्तुति पांडे ने सोशल मीडिया से दूरी बना कर पाई कामयाबी

publive-image


नीट में सफलता हासिल करने वाली छिंदवाड़ा की स्तुति पांडे ने बताया कि उन्होंने इंदौर में दो साल की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। कोचिंग में प्रतिदिन 5 घंटे पढ़ाई के साथ-साथ घर आकर भी खुद को लगातार तैयार करती रहीं। परीक्षा के अंतिम दिनों में वे रोज़ाना 14 घंटे तक पढ़ाई करती थीं। स्तुति ने बताया कि वे ऑनलाइन माध्यम से कॉन्सेप्ट्स क्लीयर करती थीं और इस पूरे सफर में उनके माता-पिता ने उन्हें लगातार मोटिवेट किया। अब उनका सपना MGM इंदौर या GMC भोपाल में एडमिशन लेने का है।
नीट क्लियर करने के बाद स्तुति ने यह सफलता अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट की।

छतरपुर के अनुभव शुक्ला ने NEET में हासिल की ऑल इंडिया 16वीं रैंक

[caption id="attachment_838905" align="alignnone" width="1226"]publive-image अनुभव शुक्ला ने NEET में हासिल की ऑल इंडिया 16वीं रैंक[/caption]

Advertisment

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर निवासी अनुभव शुक्ला ने NEET परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया 16वीं रैंक हासिल की है। अनुभव के पिता रामचंद्र शुक्ला शासकीय शिक्षक हैं, जबकि मां आरती शुक्ला गृहिणी हैं। अनुभव, ई-गवर्नेंस अधिकारी राहुल तिवारी के भांजे हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे परिवार, इष्ट-मित्रों और क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। अनुभव की यह सफलता जिले के लिए गर्व का विषय बनी हुई है।

स्कोरकार्ड ऐसे करें चेक

  1. सबसे पहले neet.nta.nic.in पर जाएं

  2. ‘NEET UG 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें

  3. अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें

  4. सबमिट करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा

  5. इसे डाउनलोड और प्रिंट करें

    ये ही पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने कहा- सोनम को अपने किए पर पछतावा नहीं, अब होगा आरोपियों का आमना-सामना

NEET result NTA result NEET UG Result 2025 उत्कर्ष अवधिया Indore NEET Topper NEET Topper 2025 NEET Scorecard Download नीट रिजल्ट मेडिकल प्रवेश परीक्षा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें