Advertisment

NEET UG Result 2023: खत्म हुआ छात्रों का इंतजार, नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी

author-image
Bansal News
NEET UG Result 2023: खत्म हुआ छात्रों का इंतजार, नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी

NEET UG Result 2023: NEET UG 2023 की परीक्षा दिए लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार, 13 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है। NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है।

Advertisment

[caption id="attachment_225641" align="alignnone" width="828"]NEET UG 2023 result NTA ने नीट यूजी 2023 का रिजल्ट किया जारी[/caption]

यह भी पढ़ें... MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने CG सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, अनुकंपा नियुक्ति पर कही यह बात 

प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती ने किया टॉप

NEET-UG 2023 परीक्षा में कुल 20,38,596 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिसमें से 11,45,976 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। दोनों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। पंजाब की प्रांजल अग्रवाल AIR 4 के साथ महिला टॉपर हैं

Advertisment

आपको बता दें कि देशभर के 499 शहरों में चार हजार से ज्यादा सेंटर्स पर 7 मई को नीट यूजी परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था। वहीं, रिजल्ट आने के साथ ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) अब देशभर के कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग करेगा।

नेशनल लेवल पर काउंसलिंग के पहले दो राउंड 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के तहत देशभर के डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर, ईएसआईसी और एएफएमसी में एडमिशन के लिए होंगे। इसके अलावा एक मॉपअप राउंड भी होगा। बाकी बचे 85% राज्य कोटे की सीटों से संबंधित नीट काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा राज्य सरकार ही करेगी।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

1) सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
2) होमपेज पर "नीट यूजी 2023 रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें।
3) लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
4) लॉग इन करने के बाद, आपका नीट यूजी 2023 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5) रिजल्ट को डाउनलोड करें। फ्यूचर यूज के लिए आप इसका एक प्रिंटआउट ले सकते है।

Advertisment

यह भी पढ़ें...

 MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने CG सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, अनुकंपा नियुक्ति पर कही यह बात

Satpura Bhawan Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग के मामले में गृहमंत्री का बड़ा बयान, ये फाइलें नहीं थीं भवन में

Damoh Hijab Case: गंगा जमुना हिजाब केस मामले में गृहमंत्री के संकेत, ध्वस्त होगी स्कूल की ये बिल्डिंग!

Advertisment
nta neet ug 2023 NEET UG Result 2023 नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें