NEET UG Re Exam: नीट पेपर लीक होने के बाद रविवार, 23 जून को देश के छह शहरों में दोबारा NEET-UG आयोजित की गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई इस परीक्षा में 1563 में से 750 कैंडिडेट्स एग्जाम देने ही नहीं पहुंचे। चंडीगढ़ में सिर्फ दो कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया, दोनों ही अनुपस्थित रहे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।
परीक्षा में 67 छात्रों को मिले थे पूरे अंक
इससे पहले 5 मई 2024 को NEET-UG परीक्षा को कराया गया था। वहीं, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पेपर लीक होने के मामला सामने आया था। अभी तक यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इसकी अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। बता दें परीक्षा का परिणाम आने के बाद 67 छात्रों को 720 में 720 अंक प्राप्त हुए थे।
इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट कर पहुंचा था और कोर्ट ने आदेश दिया था कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा को फिर से कराई जाए। वहीं, इसके बाद परीक्षा में धांधली के भी आरोप लगे थे। लोगों ने परीक्षा को दोबारा कराने के लिए देशभर में प्रदर्शन किया और हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया गया था।
CBI करेगी पेपर लीक मामले की जांच
NEET UG पेपर लीक मामला बाहर आने के बाद इसको लेकर पूरे देश में प्रदर्शन किया गया था। कैंडिंडेस सरकार ने परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने की मांग कर रहे थे।
वहीं, दूसरी ओर नीट यूजी पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है।
एनटीए ने पेपर लीक मामले को गंभीरता से लेते हुए परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए और पारदर्शिता लाने के लिए 7 मेंबरों की हाई लेवल कमेटी का गठन किया है।
NEET-PG की परीक्षा की तारीख भी भी आगे बढ़ाई
शनिवार देर शाम केंद्र सरकार ने NEET-PG की परीक्षाओं की तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया था। यह परीक्षाएं रविवार (23 जून) को होनी थी। हालांकि, सरकार ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है कि आखिर परीक्षा के एक दिन पहले इसको स्थगित क्यों किया गया है।
सरकार ने कहा कि नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। साथ ही सरकार ने परीक्षा रद्द करने के बाद यह भी कहा कि यह फैसला छात्रों के सही हित और परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए किया गया है।
ये भी पढ़ें- Central Government Employees Timing: सरकारी कर्मचारी को देर से ऑफिस जाना पड़ेगा महंगा! DoPT करेगा सख्त कार्रवाई
IMA ने सरकार को दिया धन्यवाद
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने NEET UG परीक्षा विवादों के संबंध में एक्शन लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद दिया।
इसके अलावा, IMA ने NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं की जांच को CBI को सौंपने और NTA के डायरेक्टर जनरल को हटाने के लिए शिक्षा मंत्रालय के निर्णय का स्वागत किया है।
वहीं, NTA की वेबसाइट हैक होने की अफवाह भी सामने आई। इस पर एक अधिकारी ने कहा कि उनका पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित है।
जानकारी के मुताबिक NTA ने रीएग्जाम के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए थे।
रिजल्ट 30 जून को आएगा। संशोधित रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी।
इस मामले में 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है।