NEET UG Counselling 2025: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित NEET UG Counselling 2025 का पहला चरण (Round 1) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज यानी 4 अगस्त 2025 को NEET UG Round 1 Choice Filling Window को बंद कर रही है। जिन उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया कोटा के तहत रजिस्ट्रेशन किया है, वे mcc.nic.in पर आज शाम 4 बजे से रात 11:59 बजे तक अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स विकल्प भर सकते हैं।
NEET UG Counselling 2025 Round 1: महत्वपूर्ण तिथियां
चॉइस फिलिंग विंडो की अंतिम तिथि: 4 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि: 6 अगस्त 2025
रिपोर्टिंग डेट (Round 1): 7 अगस्त से 11 अगस्त 2025
चॉइस फिलिंग के बाद क्या होगा?
NEET UG Round 1 में सीट आवंटन प्रक्रिया MCC द्वारा 4 अगस्त की रात के बाद शुरू कर दी जाएगी। 6 अगस्त 2025 को उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, रैंक और भरे गए विकल्पों के आधार पर कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों को कॉलेज आवंटित होंगे, उन्हें 7 अगस्त से 11 अगस्त 2025 के बीच संबंधित संस्थान में रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
रिपोर्टिंग के दौरान उम्मीदवारों को दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा और संस्थान द्वारा निर्धारित फीस का भुगतान कर अंतिम प्रवेश सुनिश्चित करना होगा।
NEET UG Counselling 2025: कितने राउंड में होगी काउंसलिंग?
MCC द्वारा NEET UG Counselling 2025 को कुल 3 राउंड में आयोजित किया जाएगा:
राउंड 1
राउंड 2
मॉप-अप राउंड
यदि इन तीनों राउंड के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं, तो MCC द्वारा एक Stray Vacancy Round आयोजित किया जाएगा, जिसमें बचे हुए उम्मीदवारों को अंतिम अवसर मिलेगा।
NEET UG Counselling 2025: रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की प्रक्रिया
यदि आपने अभी तक विकल्प नहीं भरे हैं, तो आप नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया अपनाकर MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विकल्प भर सकते हैं:
चरण 1:
https://mcc.nic.in पर जाएं और “UG Medical Counselling” सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण 2:
रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ शुल्क का भुगतान करें।
चरण 3:
कॉलेज और कोर्स के विकल्प भरें और उन्हें लॉक करें।
चरण 4:
MCC द्वारा निर्धारित तिथि को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देखें।
चरण 5:
यदि सीट अलॉट होती है, तो आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करें, दस्तावेज़ सत्यापन कराएं और फीस जमा करके प्रवेश सुनिश्चित करें।
NEET UG Counselling 2025: जरूरी दस्तावेज़ों की सूची
रिपोर्टिंग के समय नीचे दिए गए दस्तावेज़ उम्मीदवारों के पास होना अनिवार्य है:
NEET UG Admit Card 2025
NEET Scorecard / Rank Letter
10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट (जन्म तिथि प्रमाण के लिए)
12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
फोटो पहचान पत्र (Aadhaar / PAN / Driving License / Passport)
8 पासपोर्ट साइज फोटो
Provisional Allotment Letter (MCC द्वारा जारी)
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
NEET UG Counselling 2025: हेल्पलाइन और सहायता
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए MCC ने हेल्पलाइन नंबर और छात्र सहायता केंद्र भी सक्रिय किया है। उम्मीदवार किसी भी तकनीकी या प्रक्रिया से संबंधित समस्या के लिए MCC की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।
ध्यान दें
यदि आपने NEET UG 2025 में सफलता पाई है और ऑल इंडिया कोटा के तहत मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो यह आखिरी मौका है। आज 4 अगस्त 2025 की रात 11:59 बजे तक MCC की वेबसाइट पर जाकर अपनी चॉइस फिलिंग जरूर पूरी करें। सीट अलॉटमेंट के बाद प्रक्रिया को समय पर पूरा करें, जिससे आपका एडमिशन सुनिश्चित हो सके।
IGNOU Admission 2025: IGNOU ने एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ाई, अब 15 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सत्र 2025 (IGNOU July Session 2025) में दाखिले के इच्छुक छात्रों को बड़ी राहत दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें