Advertisment

NEET UG Counselling 2025: MCC ने स्ट्रे वेकेंसी राउंड की चॉइस फिलिंग शुरू, 1232 सीटों पर मिलेगा मौका

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने Stray Vacancy Round के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे उम्मीदवारों को देशभर के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में 1232 खाली सीटों पर एडमिशन का अंतिम मौका मिलेगा।

author-image
Shaurya Verma
NEET UG Counselling 2025: MCC ने स्ट्रे वेकेंसी राउंड की चॉइस फिलिंग शुरू, 1232 सीटों पर मिलेगा मौका

हाइलाइट्स

  • MCC ने शुरू की NEET UG 2025 स्ट्रे वेकेंसी चॉइस फिलिंग
  • 1232 सीटों पर MBBS, BDS, BSc Nursing का आखिरी मौका
  • 9 नवंबर तक करें चॉइस लॉक, रिजल्ट 12 नवंबर को
Advertisment

NEET UG Counselling 2025:   NEET UG Counselling 2025 का आखिरी और सबसे अहम चरण शुरू हो चुका है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने Stray Vacancy Round के लिए Choice Filling प्रक्रिया 5 नवंबर 2025 से शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 9 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। वे उम्मीदवार जो अभी तक सीट नहीं पा सके हैं, उनके लिए यह आखिरी मौका है कि वे MBBS, BDS और BSc Nursing में All India Quota (AIQ), Central Universities और Deemed Universities की बची हुई सीटों पर दावेदारी पेश कर सकें।

1200+ सीटें अब भी खाली, सीट मैट्रिक्स जारी

MCC द्वारा जारी Stray Vacancy Seat Matrix 2025 के अनुसार:

कुल खाली सीटें — 1232

इनमें शामिल हैं:

  • AIIMS

  • JIPMER

  • ESIC मेडिकल कॉलेज

  • सरकारी मेडिकल कॉलेज (AP, Assam, Bihar, Chhattisgarh, Delhi आदि राज्यों में)

  • प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालय

यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि अभी भी कई टॉप संस्थानों में एडमिशन का मौका बरकरार है।

Advertisment

Stray Vacancy Round: Counselling Schedule 2025

इवेंटतारीख
Choice Filling शुरू5 नवंबर 2025
Choice Filling/Locking की आखिरी तारीख9 नवंबर 2025, रात 11:55 बजे
Seat Allotment प्रक्रिया10–11 नवंबर 2025
Seat Allotment Result12 नवंबर 2025
Institute Reporting13–20 नवंबर 2025

NEET UG 2025 में इस राउंड के बाद कोई और काउंसलिंग राउंड नहीं होगा, इसलिए अभ्यर्थियों को समय रहते चॉइस लॉक करना बेहद जरूरी है।

ऐसे करें NEET UG 2025 Stray Vacancy Round में चॉइस फिलिंग

MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं — mcc.nic.in
स्ट्रे वेकेंसी राउंड लॉगिन सेक्शन खोलें
रजिस्ट्रेशन पूरा कर लॉगिन डिटेल भरें
अपने पसंदीदा Medical CollegeCourse चुनें
चॉइस जांचें और सबमिट करें
कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें

Advertisment

MCC की बड़ी सलाह

MCC ने उम्मीदवारों को चेतावनी दी— यदि चयनित संस्थान में रिपोर्टिंग तय समय पर नहीं की गई, तो एडमिशन का मौका हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।

एक नजर में 

NEET UG Counselling 2025 का यह आखिरी राउंड है और अब भी कई प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में सीटें खाली हैं। सही चॉइस भरकर उम्मीदवार अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
आधिकारिक अपडेट सिर्फ mcc.nic.in पर चेक करें।

Sainik School Admission Date 2026: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Advertisment

aissee-2026-nta-extends-application-deadline-till-9-november-exam-on-18-january hindi news zxc

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 9 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

mcc counselling NEET UG Counselling 2025 MBBS Admission 2025 NEET UG Stray Vacancy Round NEET Counselling Seat Matrix BDS Counselling India MCC NEET Choice Filling Medical Counselling Committee Updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें