Advertisment

NEET-UG 2025 Result Update: नीट यूजी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, HC ने रिजल्ट पर लगाई रोक, ये है बड़ी वजह

NEET-UG 2025 Result Update: नीट यूजी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, HC ने रिजल्ट पर लगाई रोक, ये है बड़ी वजह neet-ug-2025-result-update-indore-high-court-ntc-bijli-compeny-notice-mp-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Neet-UG-Result-2025-Indore-HC-News

Neet-UG-Result-2025-Indore-HC-News

हाइलाइट्स

  • 4 मई को हुआ था नीट का एग्जाम
  • इंदौर में आंधी बारिश से पेपर के टाइम गुल हो गई थी लाइट
  • हाईकार्ट की इंदौर खंडपीठ ने लगाई रिजल्ट पर रोक
Advertisment


NEET-UG 2025 Result Update HC:
नीट यूजी 2025 परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने नीट के परीक्षा परिणामों पर रोक के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें इस महीने 4 मई को नीट यूजी 2025 का पेपर हुआ था। इस दौरान इंदौर में आंधी बारिश के चलते कई सेंटरों पर लाइट गुल हो गई थी। जिसके चलते परीक्षार्थियों को अंधेरें में पेपर देना पड़ा था। इस मामले में हाई कोर्ट ने एनटीए और बिजली कंपनी को नोटिस भी जारी किया है।

5 हजार से ज्यादा छात्रों ने दी अंधेरे में परीक्षा 

4 मई 2025 को इंदौर में आयोजित NEET-UG 2025 परीक्षाके दौरान तेज बारिश और आंधीके कारण कई परीक्षा केंद्रों पर बिजली चली गई, जिससे 5,000 से ज्यादा परीक्षार्थियोंको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Advertisment

छात्रों ने बताया कि कई सेंटरों में तो सिर्फ एक मोमबत्ती की रोशनी में परीक्षा कराई गईपेपर तक ठीक से पढ़ पाना मुश्किल था।

इस मामले में जब शिकायत हाई कोर्ट तक पहुंची, तो इंदौर खंडपीठने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने NEET 2025 के अंतिम परिणामपर रोक लगा दीहै और NTA, बिजली कंपनी और परीक्षा केंद्रको नोटिस भेजकर 30 जून तक जवाब मांगा है

 कोर्ट का क्या कहना है?

कोर्ट ने कहा है कि इससे पहले भी NTA से जवाब मांगा गया था, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलाइसलिए जब तक कोर्ट अपना अंतिम फैसला नहीं सुनाता, NEET का रिजल्ट जारी नहीं किया जाए।

Advertisment

 क्या हुआ था परीक्षा वाले दिन?

  • इंदौर के 4 सेंटरोंमें परीक्षा हो रही थी।

  • बारिश और तेज आंधीसे बिजली सप्लाई ठप हो गई।

  • कई हॉल में अंधेरा था, जहां एक मोमबत्ती की रोशनी में छात्र परीक्षा दे रहे थे

  • छात्रों ने बताया कि कई लोग प्रश्न पत्र तक नहीं पढ़ पाए

 छात्रों की मांग – दोबारा हो परीक्षा

  • प्रभावित छात्र चाहते हैं कि NEET की परीक्षा दोबारा कराई जाए

  • उनका कहना है कि अंधेरे में परीक्षा देना अन्यायपूर्णहै और इसका असर उनके रिजल्ट और करियर पर पड़ेगा

 पहले भी हो चुके हैं दोबारा एग्जाम

  • 2016 में ओडिशा में आए चक्रवात के कारण प्रभावित छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा कराई गई थी

  • 2022 में भी होशंगाबाद समेत कई सेंटरोंपर गड़बड़ी के चलते री-एग्जाम कराया गया था।

Advertisment

 NEET का महत्व – एक ही रास्ता मेडिकल में दाखिले का

NEET के जरिए ही MBBS, BDS, आयुर्वेद, होम्योपैथी, नर्सिंग और वेटनरीजैसे कोर्सों में एडमिशन होता है। अगर छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका नहीं मिला, तो उनका पूरा साल बर्बाद हो सकता है।

यह भी पढ़ें:  मप्र लोक सेवा आयोग: MPPSC ने रद्द की असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन 2024 की भर्ती, जानें वजह

mp hindi news Indore High Court Neet-UG-Result-2025-Indore-HC-News NEET-UG 2025 Result Update NTC Bijli Compeny Notice
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें