NEET UG 2025 Result Out: NEET 2025 के अंडरग्रेजुएट एग्जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हुआ। NTA (National Testing Agency) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें, इस परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया रेंक 1 हासिल की है।
महेश कुमार ने किया टॉप, अविका फीमेल टॉपर्स में फर्स्ट
राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी ने नीट यूजी 2025 में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कुल 720 में से 686 अंक प्राप्त किए हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर से उत्कर्ष अवधिया को दूसरी और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी को तीसरी रैंक मिली है। टॉप 10 में सिर्फ एक लड़की शामिल है—दिल्ली की अविका अग्रवाल, जिन्हें महिला वर्ग में पहला स्थान मिला है।
NEET UG 2025 Toppers List: ये हैं NEET UG 2025 टॉपर्स
ये हैं NEET UG 2025 के टॉप 10 रैंकर्स:
AIR 1- महेश कुमार
AIR 2- उत्कर्ष अवधिया
AIR 3- कृषांग जोशी
AIR 4- मृणाल किशोर झा
AIR 5- अविका अग्रवाल
AIR 6- जेनिल विनोदभाई भयानी
AIR 7- केशव मित्तल
AIR 8- झा भव्य चिराग
AIR 9- हर्ष केड़ावत
AIR 10- आरव अग्रवाल
मध्यप्रदेश में छतरपुर के अनुभव शुक्ला को 16वीं रैंक
छतरपुर जिले के लवकुशनगर के अनुभव शुक्ला ने ऑल इंडिया NEET की परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की है। इनके पिता रामचंद्र शुक्ला सरकारी टीचर हैं। मां आरती शुक्ला हाउसवाइफ हैं। अनुभव शुक्ला के मामा राहुल तिवारी ई गवर्नेंस अधिकारी हैं।
NTA ने X पर शेयर की जानकारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक्स पर लिखा- सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना स्कोरकार्ड देखने के लिए अपनी ईमेल जरूर चेक करें। आप अपना रिजल्ट अपनी लॉगिन डिटेल्स के ज़रिए यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं 👉 https://neet.nta.nic.in
📢 NEET (UG) 2025 Results are now LIVE!
All candidates are advised to check their email for their scorecards. You can also download your result using your login credentials at 👉 https://t.co/vupfOoDMx9#NEETUG2025 #NEETResult #NTA
— National Testing Agency (@NTA_Exams) June 14, 2025
NEET UG 2025 का रिजल्ट ऐसे देखें:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा NEET UG 2025 के परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
-
सबसे पहले neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
-
होमपेज पर उपलब्ध “NEET UG 2025 Result” वाले लिंक पर क्लिक करें।
-
अब मांगी गई जानकारी जैसे—एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
-
इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-
रिजल्ट देखने के बाद उसे PDF फॉर्मेट में सेव कर लें।
-
भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लेना भी जरूरी है।
75 कैंडिडेट्स का रिजल्ट नहीं होगा जारी
इंदौर में NEET UG परीक्षा देने वाले 75 छात्रों ने यह शिकायत की थी कि 4 मई को आए तेज आंधी-तूफान और बिजली गुल हो जाने के कारण उनकी परीक्षा प्रभावित हुई। इस मामले को लेकर इन उम्मीदवारों ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिकाएँ दायर की थीं।
9 जून को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फैसला दिया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इन 75 छात्रों को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों का परिणाम जारी कर सकती है। इन छात्रों का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा और उसके बाद ही नीट यूजी 2025 की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
NEET Result 2025 Out: इंदौर के छात्र उत्कर्ष अवधिया ने रचा इतिहास, NEET UG 2025 में ऑल इंडिया सेकेंड रैंक की हासिल
NEET UG Result 2025 Out: नीट यूजी परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 14 जून 2025 को NEET UG 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..