Advertisment

NEET UG 2025: एग्‍जाम सेंटर पर चेकिंग; हाथ में बंधा धागा, ताबीज रुद्राक्ष माला उतरवाई, लोअर-टीशर्ट में पहुंचे छात्र

NEET UG 2025: छत्‍तीसगढ़ में भी NEET UG 2025 की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जहां परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। परीक्षा सेंटर पहुंचे छात्रों की कड़ी चेकिंग की गई।

author-image
Sanjeet Kumar
NEET UG 2025

NEET UG 2025

NEET UG 2025: छत्‍तीसगढ़ में भी NEET UG 2025 की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जहां परीक्षा केंद्रों (NEET UG 2025) पर कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। परीक्षा सेंटर पहुंचे छात्रों की कड़ी चेकिंग की गई। इस दौरान छात्रों के हाथों में बंधे धागे, गले से रुद्राक्ष की माला तक उतरवाई है।

Advertisment

इतना ही नहीं बड़ी संख्‍या में छात्र लोअर टी-शर्ट (NEET UG 2025) ही पहनकर परीक्षा देने के लिए पहुंचे। इसके पीछे की वजह यह सामने आई है कि कड़ी सुरक्षा के बीच जांच के दौरान ज्‍यादा समय लगता है और साधारण कपड़ों में किसी तरह की समस्‍या या शंका भी सुरक्षा की टीम को नहीं होती है। वहीं नीट यूजी की परीक्षा शुरू हो गई है।

CG NEET UG 2025

45 हजार छात्र परीक्षा में होने वाली है शामिल

नीट यूजी की परीक्षा को प्रदेश में कराने के लिए 27 परीक्षा केंद्र (NEET UG 2025) बनाए गए हैं1 जहां रायपुर जिले के 9 हजार 300 और प्रदेशभर से करीब 45 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। एग्‍जाम सेंटर्स पर कड़ी निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसी के साथ ही जैमर और बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी लगी हुई है।

Chhattisgarh NEET UG 2025

सिर्फ लोअर टी-शर्ट में एग्‍जाम देने पहुंचे छात्र

नीट यूजी एग्‍जाम सेंटर (NEET UG 2025) पर प्रदेश के सबसे ज्‍यादा छात्र लोअर टी-शर्ट पहनकर पहुंचे हैं। परीक्षा से पहले सभी छात्रों की कड़ी चेकिंग की गई। इस बीच गले का ताबीज, रुद्राक्ष की माला उतरवाई। वहीं हाथ में बंधे धागे एग्‍जाम सेंटर में सिर्फ ट्रांसपेरेंट बोतल की ही परमिशन है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather: कई जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, प्रदेश में 6 मई तक बारिश का अलर्ट

दोपहर दो बजे से शुरू हो गई परीक्षा

छत्‍तीसगढ़ में नीट यूजी की परीक्षा के लिए 27 सेंटर्स बनाए गए हैं। जहां एग्‍जाम से पहले कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बीच छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया गया। इस बीच परीक्षा देने जा रहे छात्रों को किसी तरह का मैटलिक आयटम जिसमें कड़ा, ज्‍वेलरी समेत अन्‍य आयटम पहनकर जाने नहीं दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: CG Teacher Promotion Scam: महासमुंद में वरिष्‍ठता सूची में गड़बड़ी, 5 प्रधान पाठकों को पदोन्‍नति मामले में भेजा नोटिस

Advertisment
neet ug 2025 NEET Exam Center NEET Result Date cg NEET exam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें