NEET UG Result Date 2024: मेडिकल, डेंटल समेत अन्य में प्रवेश के लिए पांच मई को नीट यूजी (NEET UG) आयोजित की गई। इस परीक्षा में देशभर के विभिन्न सेंटर्स में 20 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए। इसका रिजल्ट जून में प्रस्तावित है। बता दें की रिजल्ट 14 जून 2024 को जारी किया जाएगा।
अभ्यर्थी NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर नतीजे देख पाएंगे। नीट यूजी कटऑफ 2024 से अधिक स्कोर करने वाले छात्र राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र होंगे।
5 सालों का क्या है कट ऑफ (Cut-off of NEET UG)
पिछले साल, जनरल कैटेगरी के लिए NEET UG कट-ऑफ प्रतिशत एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) उम्मीदवारों के लिए 50 और OBC, SC और ST उम्मीदवारों के लिए 40 थी।
वहीं जनरल कैटेगरी के लिए 2023 में NEET UG कट-ऑफ 720-137 थी, जबकि साल 2022 में यह 715-117 थी। अन्य कैटेगरी के लिए भी यही पैटर्न देखा गया। SC, ST और OBC उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 2022 में 116-93 से बढ़कर 2023 में 136-107 हो गई।
शारीरिक रूप से दिव्यांग उम्मीदवारों (Physically handicapped candidates) के लिए भी कट-ऑफ (Cut-Off) 2023 में काफी बढ़ गई। दरअसल, जो कट-ऑफ साल 2022 में 116-105 थी, वो साल 2023 में बढ़कर 720-137 हो गई।