NEET UG 2024: आज से नेशनल टेस्ट एजेंसी ने एंट्रेंस टेस्ट एलिजिबिलिटी (NEET) यूजी 2024 के लिए करेक्शन विंडो ख़ोल दी है. जिसके मुताबिक उम्मीदवार 18-20 मार्च, 2024 तकअपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर पाएंगे.
एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि जिस भी उम्मीदवार ने NEET परीक्षा के लिए अपने आवेदन में कोई गलती की है, तो ऐसे उम्मीदवार 18-20 मार्च, 2024 के बीच उन गलतियों को ठीक कर सकते हैं.
उम्मीदवारों के पास (NEET UG 2024) करेक्शन करने के लिए 20 मार्च 2024 रात 11:50 बजे तक का टाइम है. नियमित समय के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में कोई और बदलाव नहीं कर पाएंगे.
आपको करेक्शन करने के लिए एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ेगी. जिसके लिए आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल करना होगा.
NEET 2024 परीक्षा की तारीख
बता दें नीट यूजी की परीक्षा आगामी 5 मई 2024 को होने वाली है. साथ नीट यूजी के रिजल्ट्स 14 जून, 2024 को घोषित होंगे.
परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे और 20 मिनट का टाइम मिलेगा. परीक्षा का तिमेदोपेहर 2 बजे से 5:20 मिनिट तक रहेगा.
NEET 2024 में ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले NTA (NEET) की https://neet.nta.nic.in/ वेबसाइट पर जाएं.
एनईईटी NEET UG परीक्षा 2024 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपनी सभी जानकारी भरकर लॉग इन करें.
एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस भरकर समिट करें.
भविष्य के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी रख लें.
NEET 2024 के लिए मेडिकल कोर्सेज
NEET UG परीक्षा 2024 के जरिए छात्रों को एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस और अन्य जैसे विभिन्न मेडिकल कोर्सेज करने के लिए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश में के लिए मदद करती है.
यह उन छात्रों को भी आर्म्ड फाॅर्स मेडिकल सर्विसेज के अंतर्गत अस्पताल में बी.एससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश देता है. जो सैन्य नर्सिंग सेवा में शामिल होना चाहते हैं.
NEET 2024: परीक्षा का एग्जाम पैटर्न
इस साल चार विषयों की परीक्षा (NEET 2024) में दो सेक्शन होंगे. हर अनुभाग में विभिन्न प्रकार के प्रश्न होंगे. प्रत्येक विषय के पहले खंड में 35 प्रश्न होंगे, जबकि दूसरे खंड में 15 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सेक्शन के लिए 10 प्रश्नों का उत्तर देना होगा.
हर मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन चार अंक का होगा, लेकिन यदि कोई प्रश्न गलत हो गया तो एक अंक काट लिया जाएगा.
इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए हमारा जन्म 31 दिसंबर 2007 से पहले होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा कोई नहीं है.
हर साल शामिल होते हैं इतने छात्र
परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या के मामले में NEET UG भारत में सबसे बड़ी परीक्षा है. जिसमें हर साल लगभग 15 से 16 लाख छात्र परीक्षा देते हैं.
पहले ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट के रूप में जाना जाता था. सफल उम्मीदवारों को उनकी रैंक के आधार पर एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष (बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस) जैसे विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है.