Advertisment

NEET UG 2023 Result Toppers: प्रभंजन ने कैसे नीट यूजी में किया टॉप! ये है उनकी सफलता का मंत्र

author-image
Bansal news
NEET UG 2023 Result Toppers: प्रभंजन ने कैसे नीट यूजी में किया टॉप! ये है उनकी सफलता का मंत्र

NEET UG Result Toppers: नीट यूजी (NEET UG 2023) की परीक्षा दिए लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार, 13 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है। NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है।

Advertisment

इतने छात्र हुए पास

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार परीक्षा में कुल 11,45,976 कैंडिडेट्स सफल घोषित किए गए हैं। वहीं परीक्षा में तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉप किया है। दोनों टॉपर्स के 720 में से 720 अंक आए हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1000"]publive-imageNEET UG 2023 टापर्स की सूची[/caption]

टॉपर प्रभंजन के बारें में

प्रभंजन जे तमिलनाडु से आते हैं। वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम के रहने वाले हैं। उनके माता पिता दोनों सरकारी शिक्षक हैं। मां गणित, जबकि पिता इतिहास पढ़ाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रबंजन ने 12वीं में भी 500 में से 463 अंक हासिल किए थे। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई स्टेट बोर्ड से की है। जिसके बाद वह 12वीं के लिए सीबीएसई  में आ गए।

Advertisment

सफलता का मंत्र

रिपोर्ट के मुताबिक प्रभंजन ने अपने माता पिता और शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। उन्होंने नीट पैटर्न के प्रश्नों की लगातार प्रैक्टिस की थी। जिससे उन्हें परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद मिली। उन्होंने बताया कि, ‘लोग नीट परीक्षा को कठिन मानते हैं, लेकिन लगातार अभ्यास करते रहने से उनकी राह आसान हो गई। प्रैक्टिस की आदत से ही वह अच्छा स्कोर कर पाए।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

1) सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
2) होमपेज पर “नीट यूजी 2023 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
3) लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
4) लॉग इन करने के बाद, आपका नीट यूजी 2023 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5) रिजल्ट को डाउनलोड करें। फ्यूचर यूज के लिए आप इसका एक प्रिंटआउट ले सकते है।

ये भी पढ़ें: 

MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने CG सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, अनुकंपा नियुक्ति पर कही यह बात

Advertisment

Satpura Bhawan Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग के मामले में गृहमंत्री का बड़ा बयान, ये फाइलें नहीं थीं भवन में

Damoh Hijab Case: गंगा जमुना हिजाब केस मामले में गृहमंत्री के संकेत, ध्वस्त होगी स्कूल की ये बिल्डिंग!

neet neet ug 2023 NEET Topper NEET UG Exam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें