Advertisment

Kota: नीट स्टूडेंट ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में डिप्रेशन बताई वजह

Kota: नीट स्टूडेंट ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में डिप्रेशन बताई वजह Kota: NEET student committed suicide, depression was the reason given in the suicide note

author-image
Bansal News
Kota: नीट स्टूडेंट ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में डिप्रेशन बताई वजह

Kota: राजस्थान के कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। जहां कुछ समय पहले ही एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था वहीं एक बार फिर राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 22 वर्षीय लड़के ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसके रूम से 5 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। नोट में उसने मौत की वजह डिप्रेशन बताई है।

Advertisment

publive-image

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक रंजीत सिंह (22) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के राजरूपपुर गांव का रहने वाला था। वह कोटा के लैंड मार्क सिटी में एक हॉस्टल में कमरा लेकर नीट की तैयारी कर रहा था।

बता दें कि रविवार को उसके पिता रतिभान सिंह से उसकी फोन पर बात हुई थी। जिसके बाद ही उसके परिवार को उसकी हालत का अंदाजा हो गया था। जिसके बाद वह कोटा पहुंचे थे। दोपहर साढ़े 3 बजे स्टूडेंट के पिता रतिभान सिंह जब उसके छात्रावास पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। अनहोनी की आशंका में पिता ने शाम 5 बजे सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो युवक फंदे पर लटका था। पोस्टमॉर्टम के बाद शाम को शव पिता को सौंप दिया गया और मामले की आगे की जांच की जा रही है।

publive-image

पुलिस ने बताया कि उसके रूम से 4-5 पेजों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें आध्यात्मिक बातें लिखी है। उसमें लिखा हुआ है कि भगवान क्या है, मैं विष्णु का अंश हूं। मैं भगवान से मिलने जा रहा हूं। हालांकि पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी लेटर के बारे में पड़ताल की जा रही है।

Advertisment
police neet Suicide student rajasthan Jaipur Kota
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें