NEET UG Scam 2024: नीट यूजी परीक्षा परिणाम 2024 (NEET UG Scam 2024) लगातार विवादों में बनी हुई है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर लगातार सुनवाई की जा रहीं हैं।
इसी बीच लखनऊ की नीट स्टूडेंट आयुषी पटेल ने भी हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आयुषी की दायर याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में कोर्ट का कहना है कि आयुषी ने फर्जी दस्तावेज दिए थे।
रजिस्ट्रेशन नंबर बताया गलत
केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि नीट 2024 (NEET UG Scam 2024) में कोई धांधली नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आयुषी पटेल ने धांधली का गलत दावा किया है। आयुषी ने आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर गलत बताया था।
NTA को कार्रवाई की खुली छूट
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आयुषी की याचिका खारिज करते हुए NTA को छात्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दी है।
आयुषी ने NTA पर लगाए थे आरोप
नीट एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए गए। इसी बीच सोशल मीडिया पर नीट एग्जाम दे चुकी आयुषी पटेल का वीडियो वायरल हुआ।
इस वीडियो में छात्रा ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर आरोप लगाया था कि एनटीए उसका परिणाम घोषित करने में विफल रही और उसकी ओएमआर शीट (NEET UG Scam 2024) भी फटी हुई मिली।
https://twitter.com/TobiUchiha782/status/1803306279169110343
आयुषी ने दावा किया था कि उसे NTA की तरफ से एक मेल आया था, उसमें लिखा था कि उसकी OMR शीट फटी हुई थी जिसकी वजह से उसका रिजल्ट (NEET UG Scam 2024) जनरेट नहीं किया गया।
इसके बाद आयुषी ने NTA से मेल और फैक्स के लिए जरिए OMR शीट की फोटो भेजने को कहा, जिसके बाद मेल के जरिए OMR शीट की फटी फोटो भेजी गई।
ये मुद्दा (NEET UG Scam 2024) बहुत आगे बढ़ गया था, जिसे लेकर प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया था।
NTA ने दी सफाई
इस मामले (NEET UG Scam 2024) में NTA की तरफ से एक्स पर ट्वीट कर बताया गया था, कि उनकी तरफ से कोई भी मेल आयुषी पटेल को नहीं भेजा गया।
इस मामले में NTA ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि- आयुषी पटेल की वायरल वीडियो के मुताबिक OMR शीट फटी हुई मिली है।
— National Testing Agency (@NTA_Exams) June 10, 2024
एनटीए ने अपनी ऑफिशियल आईडी से कोई भी फटी हुई ओएमआर शीट नहीं भेजी है। ओएमआर में सटीक स्कोर दिए गए हैं। हर स्टूडेंट (NEET UG Scam 2024) स्कोरकार्ड केवल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET से ही डाउनलोड करें।
‘मंत्री जी’ ने लीक करवाया पेपर
नीट पेपर लीक मामला बहुत सुर्खियों में बना हुआ है। इसे लेकर धीरे-धीरे कई खुलासे होते जा रहे हैं। बिहार में इसकी जांच चल रही है। इस जांच में कुछ आरोपियों से पूछताछ की गई, जिनसे कई खुलासे हुए।
इस दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी जिस होटल में ठहरे थे, वहां के रजिस्टर में एक आरोपी ने अपने नाम के आगे मंत्री जी लिखवाया था।
दोबारा होगा नीट एग्जाम
नीट यूजी 2024 में धांधली का मामला सामने आया था। इसमें बताया गया कि कई स्टूडेंट को ग्रेस मार्क्स दिए गए। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों को दोबारा एग्जाम देना पड़ेगा। सरकार ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1 हजार 563 स्टूडेंट्स का स्कोर कार्ड रद्द करेगी।
वहीं, काउंसलिंग पर रोक नही लगाई जा रही है।
23 जून को होगा एग्जाम
नीट यूजी के जिन कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स मिल हैं, उनका एग्जाम 23 जून को दोबारा होगा। वहीं, 30 जून से पहले रिजल्ट जारी किया जाएगा, ताकि जुलाई में शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो और सभी कैंडिडेट्स की काउंसलिंग पहले से तय तारीख 6 जुलाई से हो सके।
एग्जाम न देनें पर ऐसे जारी होगा रिजल्ट
नीट यूजी में ग्रेस मार्क्स पाने वाले जो कैंडिडेट्स दोबारा एग्जाम नहीं देंगे, उनका रिजल्ट ग्रेस मार्क्स बगैर पुराने स्कोरकार्ड के आधार पर ही माना जाएगा।
8 जुलाई को अगली सुनवाई
नीट यूजी के मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
ये भी पढ़ें…NEET UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने NTA को लगाई फटकार, कहा- इसे NTA vs स्टूडेंट्स न समझें