NEET Result 2024: छत्तीसगढ़ के बालोद में नीट की परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई थी. जिला मुख्यालय में 5 मई को पहली बार नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान जो प्रश्न पत्रों का पहला सेट दिया गया था, वह गलत था.
परीक्षा के दौरान जब अधिकारियों को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो 55 मिनट बाद केनरा बैंक बालोद से मिले प्रश्न पत्रों का एक और सेट मंगाकर फिर से बांटा गया. इसी परीक्षा में जिले के लौह नगरी दल्लीराजहरा के कुम्हार पसरा में रहने वाली मौली अग्रवाल ने नीट में 720 अंकों में 683 अंक प्राप्त किया है.
परीक्षा में हुआ था काफी समय खराब
शिवनाथ टाइल्स के संचालक संदीप अग्रवाल की बेटी मौली अग्रवाल ने नीट में 683 अंक लाकर अपने परिवार और शहर को गौरवान्वित किया है. परीक्षा केंद्र में 5 मई को अधकारियों को गलती का एहसास हुआ तो श्न पत्रों का एक और सेट बांटा गया प्रश्न पत्र के दूसरे सेट में ओएमआर शीट का एक अलग सेट जुड़ा हुआ था, जिसे परीक्षार्थियों को दोबारा भरना था.
इससे उनका समय खराब हुआ था. उनमें एक मौली अग्रवाल भी शामिल थी, लेकिन डॉक्टर बनने का सपना लिए पिछले तीन सालों से मेहनत करने वाली मौली ने हार नहीं मानी और कम समय में ही अपनी परीक्षा दी और 720 में से 683 अंक हासिल किए.
अस्पताल खोलना चाहती हैं मौली
मौली ने मीडिया को बताया कि उसका बचपन से डॉक्टर बनने का सपना था. दसवीं की पढ़ाई करने के बाद उसने कोटा में दो साल कोचिंग की और बालोद में हुई परीक्षा में शामिल हुई. बताया कि परीक्षा के समय जो गड़बड़ी हुई उसके कारण ही मेरे मार्क्स उम्मीद से कम आए हैं.
यदि समय खराब नहीं होता और पेपर बदला नहीं गया होता तो अंक 700 से ऊपर आते. मौली भविष्य में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद राजहरा में अस्पताल खोलना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें: Monsoon In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में तय समय से पहले पहुंचा मानसून, प्रदेश के इन इलाकों में आज होगी झमाझम बारिश