Advertisment

NEET PG Result 2024 OUT: नीट पीजी का रिजल्ट हुआ जारी, जानें क्या है इस बार का कटऑफ, ऐसे करें चेक

NEET PG Result 2024 OUT: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने (NEET PG) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

author-image
Kalpana Madhu
NEET PG Result 2024 OUT

NEET PG Result 2024 OUT

NEET PG Result 2024 OUT: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Advertisment

उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

NBEMS ने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा चिह्नित प्रतिक्रियाओं का कोई पुनर्मूल्यांकन, पुनर्जांच या पुनर्गणना नहीं की जाएगी.

ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक

नीट पीजी 2024 के नतीजों को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा।

Advertisment

इसके बाद आपको NEET-PG के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इतना करने के बाद आपको NEET-PG रिज्लट pdf फाइल पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक pdf फाइल खुलकर आएगी। उसमें आप पर्सेंटाइल और रैंक को देख सकते हैं।

इस बार कैसी रहेगी कटऑफ

NBEMS ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उम्मीदवारों द्वारा चिह्नित प्रतिक्रियाओं के पुनर्मूल्यांकन, रीचेकिंग या दोबारा गिनती का कोई प्रावधान नहीं होगा। घोषित मानदंडों के अनुसार, जनरल या EWS श्रेणी के लिए योग्यता कटऑफ 50वां पर्सेंटाइल तय किया गया है।

वहीं SC/ST/OBC श्रेणियों (इन ग्रुप में दिव्यांग भी शामिल हैं) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 40वां पर्सेंटाइल है। वहीं UR दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 45 पर्सेंटाइल तय किया गया है।

Advertisment

11 अगस्त को दो शिफ्टों में हुआ था पेपर

इसका आयोजन देश के 185 शहरों में 11 अगस्त को दो शिफ्टों में हुआ था। परीक्षा में दो लाख 38 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी रैंक के आधार पर सरकारी और निजी मेडिकल कालेज में मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर आफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम कोर्स में नामांकन होगा।

नीट पीजी से 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 13,649 मास्टर आफ सर्जरी (एमएस), 992 पीजी डिप्लोमा तथा 1,338 डीएनबी सीईटी सीटों पर नामांकन होगा।

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri Bharti 2024: 10वीं पास पा सकते हैं ISRO की ये नौकरी, BMC ने भी क्लर्क के 1800 से ज्यादा पदों पर निकाली नौकरी

Advertisment

IRCTC Tour Package: काशी विश्वनाथ मंदिर और रामलला के दर्शन का मौका! खाना, घूमना, ठहरना आईआरसीटीसी की तरफ से होगा

NEET PG Result 2024 OUT
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें