NEET PG Registration 2023: नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है जहां पर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences) ने NEET PG 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरना 7 जनवरी 2023 से शुरू हो गया है वहीं पर आवेदन करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
जारी हुआ नोटिफिकेशन
आपको बताते चलें कि, ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें कहा गया कि, आखिरी तारीख 27 जनवरी 2023 है। वहीं NEET PG 2023 की परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2023 को किया जाएगा। इसके बाद 31 मार्च को 2023 को परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
इन तारीखों को कर लें नोट
आवेदन करने की पहली तारीख: 7 जनवरी 2023
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 27 जनवरी 2023
आवेदन में सुधार की पहली तारीख: 30 जनवरी 2023
आवेदन में सुधार की आखिरी तारीख: 3 फरवरी 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 27 फरवरी 2023
परीक्षा की तारीख: 5 मार्च 2023
परिणाम घोषित होने की तारीख: 31 मार्च 2023
जानिए परीक्षा के लिए कितना लगेगा शुल्क
आपको इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क बताते चलें कि, जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 4250 रुपए हैं। वहीं SC, ST और PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3250 रुपए लगेगे। परीक्षा के पैटर्न की बात की जाए तो, पेपर में 200 सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल के लिए 4 विकल्प दिए जाएंगे। तो वहीं पर इस परीक्षा के लिए तीन घंटे 30 मिनट का समय उम्मीदवारों को दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सभी उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं
- अब होमपेज पर ‘Apply for NEET PG 2023’ दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा और इसमें जरुरी क्रेडेंशियल डालकर अपना ID जेनरेट करें
- जेनरेट ID के साथ लॉगिन करें और आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरु करें
- आवेदन करने के लिए जरुरी सभी क्रेडेंशियल डालें
- अब अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें और समिट पर क्लिक करें
- अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अब अपना आवेदन डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें