Advertisment

NEET PG NRI Quota: मध्यप्रदेश में नीट PG में NRI कोटे के सीट आवंटन को हाईकोर्ट में चुनौती, सरकार एक हफ्ते में देगी जवाब

NEET PG NRI Quota: मध्यप्रदेश में नीट PG में NRI कोटे के सीट आवंटन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। सरकार एक हफ्ते में जवाब देगी।

author-image
Rahul Garhwal
NEET PG NRI Quota MP High Court government

NEET PG NRI Quota: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में NEET PG में NRI कोटे के सीट आवंटन को चुनौती दी गई है। भोपाल के डॉ. ओजस यादव ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया कि संचालनालय चिकित्सा शिक्षा मध्यप्रदेश द्वारा जारी प्राइवेट कॉलेज के सीट मैट्रिक्स को चिकित्सा शिक्षा प्रवेश नियम 2018 के विरुद्ध तैयार किया गया है।

Advertisment

इसमें NRI कोटे के लिए नियमानुसार 15% के स्थान पर अनेकों ब्रांच में 40 से 50% एनआरआई कोटा में आरक्षित कर दी गई है जिसके चलते अनेकों ब्रांच में अनारक्षित कैटेगरी में एक भी सीट उपलब्ध नहीं है, साथ ही प्रवेश नियमों के अनुसार दावे आपत्तियों के लिए भी समय दिए बगैर चॉइस फिलिंग कराई जा रही है।

वापस ली गई थी याचिका

[caption id="attachment_707298" align="alignnone" width="468"]MP High Court मध्यप्रदेश हाईकोर्ट[/caption]

सरकार की ओर से प्रारंभिक सुनवाई में तर्क दिया गया कि NRI कोटे को चुनौती देने हेतु दाखिल PIL को डिविजनल बेंच द्वारा सुनने से इनकार किया गया था। वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आलोक वागरेचा ने हाईकोर्ट को बताया कि PIL के मामले में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को उचित फोरम पर मुद्दा उठाने की लिबर्टी दी थी, उसी आधार पर याचिका वापस ली गई थी।

Advertisment

याचिकाकर्ता स्वयं एक प्रभावित छात्र

लेकिन वर्तमान मामले में याचिकाकर्ता स्वयं एक प्रभावित छात्र है, जिसे सीटों मैट्रिक्स पर दावे आपत्तियों के लिए भी मौका और समय नहीं दिया गया है। इस कारण से वह सीधे हाई कोर्ट की शरण में आया है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: अब ATM की तरह कार्ड से निकाल सकेंगे PF का पैसा, सरकार EPFO में करने वाली है बड़े बदलाव

एक हफ्ते में जवाब देगी सरकार

हाईकोर्ट ने मामले में सरकार से एक हफ्ते में जवाब पेश करने के लिए कहा है। मध्यप्रदेश शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता जानवी पंडित और याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आलोक बागरेचा ने पैरवी की।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: पहली बार मध्यप्रदेश में कॉन्सर्ट करेंगे दिलजीत दोसांझ

mp government NEET PG NEET PG NRI Quota NEET PG NRI Quota MP High Court
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें