Advertisment

NEET PG EXAM: अब एग्जाम के 2 घंटे पहले बनेंगे NEET PG के पेपर, इसी महीने हो सकती है परीक्षा

NEET PG EXAM: अब एग्जाम के 2 घंटे पहले NEET PG के पेपर बनेंगे। सूत्रों के मुताबिक NEET PG की परीक्षा इसी महीने कराई जा सकती है।

author-image
Rahul Garhwal
NEET PG EXAM: अब एग्जाम के 2 घंटे पहले बनेंगे NEET PG के पेपर, इसी महीने हो सकती है परीक्षा

NEET PG EXAM: NEET परीक्षा में पेपर लीक को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। अब इस परीक्षा से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। NEET PG परीक्षा इसी महीने कराई जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक होम मिनिस्ट्री और गवर्नमेंट एंटी साइबर क्राइम बॉडी के अधिकारियों की मुलाकात के बाद ये फैसला लिया गया है। इससे पहले कहा जा रहा था कि NEET PG परीक्षा अगस्त में होगी।

Advertisment

23 जून को होना था NEET PG एग्जाम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 जून को NEET PG परीक्षा पोस्टपोन कर दी थी। अगले ही दिन 23 जून को एग्जाम होना था। NTA की तीन बड़ी परीक्षाएं NCET, UGC NET और CSIR UGC NET कैंसिल कर दी गई थीं।

8 जुलाई को NEET UG केस में सुनवाई

NEET पेपर लीक मामले में 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी.वाई. चंद्रचूड़ की बेंच सुनवाई करेगी। NEET पेपर लीक, परीक्षा की गड़बड़ी और ग्रेस मार्क्स के मामले में लगाई सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी।

संसद का घेराव करेंगे स्टूडेंट्स

दिल्ली में NEET UG पेपर लीक के खिलाफ स्टूडेंट्स जंतर-मंतर पर 6 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। अब स्टूडेंट्स संसद का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:हाथरस में जिसके सत्संग में मौत का तांडव, वो सफेद सूट वाले नारायण हरि कौन हैं, जानें उनकी पूरी कहानी

स्‍टूडेंट्स यूनियन करेगी प्रदर्शन

NSUI प्रेसिडेंट वरुण चौधरी ने कहा कि NTA के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF), AISA समेत इंडिया ब्लॉक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर 3 जुलाई को देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा।

सवालों के घेरे में NTA

NTA NEET परीक्षा में 67 टॉपर्स अनाउंस करके सवालों के घेरे में आई। कुछ राज्यों में NEET कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी कि उन्हें गलत भाषा के प्रश्न पत्र दिए गए। NTA ने लॉस ऑफ टाइम के कंपनसेशन में स्टूडेंट्स को मनमाने ढंग से ग्रेस मार्क्स दिए। वहीं इतिहास में पहली बार 67 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 नंबर मिले। NTA इस वजह से सवालों के घेरे में आ गई। वहीं पटना, नालंदा और गुजरात के गोधरा में पेपर लीक होने की आशंका से पूरे देश में हंगामा मच गया।

Advertisment

ऐसे लीक हुआ था पेपर

आरोपी मनीष ने अपने दोस्त आशुतोष से कहकर लर्न एंड प्ले स्कूल को कैंडिडेंट्स के लिए बुक कराया था। दरअसल, पटना के खेमनी चक में लर्न एंड प्ले स्कूल में नीट का जला हुआ प्रश्न पत्र मिला था। इस दौरान स्कूल से मिले जले हुए पेपर (NEET UG Paper Leak) के सीरियल नंबर के आधार पर पता चला था कि ये पेपर हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें