Advertisment

NEET PG Counselling 2025: MP में 5 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बढ़ीं 113 नई पीजी सीटें, छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा

Madhya Pradesh NEET PG Counselling 2025 Update; मध्यप्रदेश के मेडिकल विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। इस सत्र से राज्य के पांच सरकारी मेडिकल कॉलेजों सागर, विदिशा, सतना, छिंदवाड़ा और शिवपुरी

author-image
anjali pandey
NEET PG Counselling 2025: MP में 5 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बढ़ीं 113 नई पीजी सीटें,  छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा

NEET PG Counseling 2025: मध्यप्रदेश के मेडिकल विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। इस सत्र से राज्य के पांच सरकारी मेडिकल कॉलेजों सागर, विदिशा, सतना, छिंदवाड़ा और शिवपुरी में कुल 113 नई पीजी (MD/MS) सीटें जोड़ी गई हैं। अब तक इन कॉलेजों में केवल 12 पीजी सीटें थीं।

Advertisment

नई मंजूरी और कॉलेजवार सीटें

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कुल 127 नई सीटों का प्रस्ताव भेजा था, जिनमें से केंद्र सरकार ने 101 सीटों को मंजूरी दे दी है। इस तरह राज्य में कुल 113 नई सीटें जुड़ गई हैं। इसके बाद अब इन कॉलेजों में इसी सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

कॉलेज का नामनई सीटें
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज46
सागर मेडिकल कॉलेज16
विदिशा मेडिकल कॉलेज17
सतना मेडिकल कॉलेज18
शिवपुरी मेडिकल कॉलेज16

इन सीटों को एमडी जनरल मेडिसिन, एनाटॉमी, एनेस्थीसिया, कम्युनिटी मेडिसिन, पैथोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ओबीजीवाई, माइक्रोबायोलॉजी और फॉरेंसिक मेडिसिन जैसे विषयों में जोड़ा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, नई पीजी सीटें बढ़ने से राज्य में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही आने वाले समय में इन कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी कोर्स शुरू करना भी आसान होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: जबलपुर में चलती ट्रेन में टीचर की चाकू मारकर हत्या: मामा ससुर ने किए 30 से ज्यादा वार, पत्नी से चल रहा था विवाद

वर्तमान में मध्यप्रदेश में कुल 830 एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा और 313 एमडीएस सीटें काउंसलिंग के लिए उपलब्ध हैं। इनमें से 440 सीटें सरकारी कॉलेजों में और 569 निजी कॉलेजों में हैं। अब नई मंजूरी के बाद सरकारी कॉलेजों की सीटें बढ़कर 553 हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Gold Price Today 28 October 2025: फिर सोने-चांदी के रेट में गिरावट, जानें आज का गोल्ड रेट

Advertisment
vidisha medical college neet pg admission NEET PG Counseling 2025 Madhya Pradesh medical colleges new PG seats MD MS courses super specialty course Chhindwara Medical College Sagar Medical College Satna Medical College Shivpuri Medical College NEET PG MP 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें