Advertisment

NEET PG CHOICE FILLING : नीट अ​भ्यार्थियों के लिए जरूरी खबर! फिर बदला टाइम टेबल, चॉइस फिलिंग कल से

author-image
Preeti Dwivedi
NEET PG CHOICE FILLING : नीट अ​भ्यार्थियों के लिए जरूरी खबर! फिर बदला टाइम टेबल, चॉइस फिलिंग कल से

भोपाल। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों NEET PG CHOISE FILLING  में पीजी सीटों पर दाखिले के लिए चल रही पीजी काउंसलिंग PG COUNCLING को लेकर बड़ी खबर सामने MP BREAKING आई है। जी HINDI NEWS हां इसके लिए अब तीसरी MP NEET PG CHOICE FILLING बार फिर नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार अब 4 अक्टूबर यानि आज रजिस्टर कैंडिडेट की मेरिट लिस्ट जारी करेगा। यानी अभ्यार्थी 5 अक्टूबर से चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग कर सकेंगे। आपको बता दें यह प्रक्रिया चार दिन तक यानि 9 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

Advertisment

इस दिन जारी होगी एलॉटमेंट लिस्ट —
प्राप्त जानकारी के अनुसार चयनित छात्रों की एलॉटमेंट लिस्ट 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी। छात्र 14 से 18 अक्टूबर तक अलॉट हुई सीटों के अनुसार दाखिला ले पाएंगे। तो वहीं इस बीच 14 से 20 अक्टूबर की अवधि कैंडिडेट को अपनी पसंद अपडेट करने के लिए दी जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी प्रवेश लेने के बाद भी सीट छोड़ना चाहता है, तो वह दी गई इस अवधि में प्रवेश कैंसिल करा सकता है।

20 दिन के अंदर तीन बार बदला शेड्यूल —
आपको बता दें नीट पीजी स्टेट लेवल काउंसलिंग का शेड्यूल तीसरी बार बदला गया है। 20 दिन में तीसरी बार ऐसा हुआ है। सबसे पहले 13 सितंबर को शेड्यूल जारी किया गया था। इसके बाद ऑल इंडिया से मिले निर्देश के आधार पर 26 सितंबर को डीएम ने रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया था। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई थी। आप बता दें यह तारीख गुजरने के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने नया आदेश जारी करते किया था। इस कारण डीएमई को शेड्यूल जारी करना पड़ा है। अब नए शेड्यूल के हिसाब से 20 अक्टूबर तक काउंसलिंग का पहला चरण संपन्न हो जाएगा।

doctors education health MBBS study Students English Physiology #biochemistry #drjt #emergencymedicine #ent #forensicmedicine #generalmedicine #generalsurgery #medicalstudents #medicos #microbiology #neetpg #neetpg #allindiacounseling #mdms #nuclearmedicine #orthopaedics #pathology #pg #pharmacology #psychiatricmedicine #radiotherapy #studytips #subjects inspiration motivation NEET PG CHOICE FILLING paediatrics vlogs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें