हाइलाइट्स:
- NEET PG 2025 एग्जाम 15 जून को होगा।
- 17 अप्रैल से परीक्षा के लिए एप्लीकेशन विंडो ओपन होगी।
- दो शिफ्ट में एग्जाम होगा।
NEET PG 2025 Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) ने बुधवार को अपनी वेबसाइट natboard.edu.in पर आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय स्नातकोत्तर पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG) 2025 की तिथि का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
NEET PG 2025 Exam Date: परीक्षा की तिथि
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो 17 अप्रैल को 3 बजे से 7 मई 11:55 pm बजे तक खुला रहेगा। NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा का रिजल्ट एक महीने बाद 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
NEET PG 2025 CBT Based Exam: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस के लिए NEET PG 2025 का एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड होगा। इसके साथ परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी।
52 हजार सीटों के लिए परीक्षा आयोजित
हर साल की तरह इस साल भी करीब 2 लाख एमबीबीएस ग्रेजुएट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे। देश भर की 52 हजार सीटों को भरने के लिए ये परीक्षा आयोजित की जा रही है।
दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा
साल 2024 में NEET PG एग्जाम 11 अगस्त को दो शिफ्ट में जारी किया गया था। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 pm बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं दूसरी शिफ्ट की टाइमिंग दोपहर 3:30 pm बजे से शाम 7 बजे तक थी।
CSIR UGC NET December 2024 Result: जल्दी ही जारी हो सकता है सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
CSIR UGC NET December 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही दिसंबर सत्र के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परिणाम घोषित करेगा। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..