/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/neet-6.jpg)
NEET PG Counselling 2022: परीक्षाओं को लेकर अपडेट को लेकर अब नीट के परीक्षार्थियों की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एनईईटी-पीजी काउंसलिंग 2022 19 सितंबर को होनी की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली है।
1 सितंबर को होनी थी काउंसलिंग
आपको बताते चलें कि, पहले एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2022, 1 सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन काउंसलिंग से ठीक दो दिन पहले काउंसलिंग स्थगित कर दी गई थी, जिसके बाद अब फिर से रेजिडेंट डॉक्टरों की बैठक के बाद फैसला लिया गया है। आपको बताते चलें कि, काउंसलिंग दो सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगी जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग 10 सितंबर तक नई पीजी सीटों की मैपिंग करेगा, मैपिंग पूरी होने के बाद, एनईईटी-पीजी काउंसलिंग आयोजित करने वाली मेडिकल काउंसलिंग कमेटी काउंसलिंग 19 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
7 सितंबर को जारी हो सकता है यूजी का परिणाम
आपको बताते चलें कि, पीजी की काउंसलिंग की जगह अब नीट की यूजी परीक्षा का रिजल्ट आने वाले दिन 7 सितंबर को जारी किया जा सकता है। एनईईटी-यूजी परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर नीट रिजल्ट 2022 देख सकते हैं. एनईईटी यूजी रिजल्ट के साथ, एनटीए श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक और पर्सेंटाइल भी जारी करेगा। जहां पर कट ऑफ के आधार पर आवेदन किया जा सकेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें