NEET Paper Leak EOU Investigation: नीट पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव (सरकारी) प्रीतम यादव से पूछताछ करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार से एनएच गेस्ट हाउस में बुकिंग के लिए कॉल किए जाने के मामले में यह पूछताछ होगी।
नीट पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई प्रीतम और मास्टर माइंड सिकंदर यादवेंदु के बीच कनेक्शन जानने का प्रयास करेंगे। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की एक टीम कल शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी।
वह आज दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और नीट पेपर लीक मामले से जुड़े सबूत उनके समक्ष पेश करेंगे। बता दें कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव की भूमिका पर निरंतर प्रश्नचिन्ह लगते रहे हैं।
EOU के काम से बिहार सरकार नाराज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार सरकार आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के काम के तरीके से नाराज बताई जा रही है। खबरें ये हैं कि जांच एजेंसी ने कैंडिडेट के साथ जिस तरह सार्वजनिक पूछताछ के लिए ईओयू के हेड ऑफिस बुलाया जा रहा है उससे बिहार सरकार काफी नाराज है।
साथ ही ऑफिस के बाहर कैंडिडेट का मीडिया ट्रायल से भी बिहार सरकार नाराज बताई जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए EOU के अधिकारियों को स्वतंत्र तरीके से काम करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, EOU को अभी कैंडिडेट के साथ और भी पूछताछ करनी है, जिसके बाद माना जा रहा है कि अब वह उन्हें ऑफिस बुलाने की बजाय उनके घर जाकर पूछताछ कर सकती है।
बिहार डिप्टी सीएम ने लगाए थे गंभीर आरोप
इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा था कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी प्रदीप की मदद से सिकंदर के लिए रूम बुक कराया था। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि गेस्ट हाउस में अभी तक जिन भी लोगों को पकड़ा गया है, उनके लिंक प्रीतम से जुड़े हुए हैं और प्रीतम बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस हैं।
प्रीतम यादव ने ही दबाव बनाकर गेस्ट हाउस में कमरा बुक करवाया होगा। साथ ही डिप्टी सीएम ने यह भी खुलासा किया कि प्रीतम यादव ने पहले गेस्ट हाउस में बुकिंग के लिए कॉल किया था, लेकिन उनके फोन को गंभीरता से नहीं लिया गया था।
साथ ही गेस्ट हाउस की ओर से रुकने के लिए कोई पत्र भी नहीं दिया गया। जबकि इसके बावजूद वहां पर लोग रुके थे। इस संबंध में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Neet Paper Leak: NEET-UG 2024 पेपर लीक मामले को लेकर शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान की प्रेस कॉन्फ्रेंस
ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में केजरीवाल को जमानत: राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1 लाख रुपए के बॉन्ड पर दी बेल, ED हाईकोर्ट में करेगी अपील