नई दिल्ली। NEET UG 2022: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित नीट-स्नातक परीक्षा के परिणाम सात सितंबर को घोषित किए जाएंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा
इस साल कुल 18,72,329 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें 10.64 लाख छात्राएं थीं। देश में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए पहली बार 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 2021 की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में 2.5 लाख की वृद्धि हुई थी। नीट-स्नातक परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों सहित कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित की गई थी।
Advertisements