Advertisment

ALIA-RANBEER:17 अप्रैल को होगी शादी, हनीमून के लिए जाएंगे स्विट्जरलैंड

खबर है कि यह शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी जिसे लहना कहा जाता है....................................................

author-image
Bansal news
ALIA-RANBEER:17 अप्रैल को होगी शादी, हनीमून के लिए जाएंगे स्विट्जरलैंड

रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट (ALIA-RANBEER) के फैन्स को जिस पल का इंतजार था वो पल आ रहा है। बताया जा रहा है कि 3-4 दिन की सेरेमनी के बाद रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 17 अप्रैल को शादी करेंगे।  वहीं शादी की बांकी रस्मों की शुरूआत 13 या 14 अप्रैल से शुरू होंगी । पता चला है कि दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज और ग्रैंड शादी चेंबूर स्थित 'RK हाउस' में होगी।

Advertisment

13 अप्रैल को  मेहंदी सेरेमनी से होगा शादी का आगाज
ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक वेडिंग वेन्यू RK हाउस में दोनों की शादी की तैयारियां शुरू भी हो गई हैं। कपल (ALIA-RANBEER) की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज भी पंजाबी रीति रिवाज से ही होगी। हालांकि, वेडिंग डेट को लेकर दोनों फैमिली की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिला है। दोनों परिवार शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल को कपल की मेहंदी सेरेमनी है। इसके बाद हल्दी, संगीत समेत सभी सेरेमनी होंगीं।

हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगे
आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी शादी के पहले रणबीर बैचलर्स पार्टी अपने घर पर होस्ट करने वाले हैं। क्योंकि रणबीर का बैचलर्स के साथ अपने बॉलिवुड जर्नी में गहरा नाता रहा है। उनकी इस पार्टी में इंडस्ट्री से उनके बेहद करीबी दोस्त और बचपन के दोस्त शामिल होंगे। इस लिस्ट में अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी का नाम शामिल है। यह तीनों रणबीर के बेहद करीबी दोस्त हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शादी के बाद आलिया और रणबीर हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगे।

पंजाबी रीति रिवाज से होगी शादी 

खबर है कि यह शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी जिसे लहना कहा जाता है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें