NEET 2024 Result: नीट (NEET) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, लेकिन परिणाम घोषित करने के बाद कन्फ्यूजन बरकरार है। नीट पेपर लीक और NEET Result 2024 में गड़बड़ियों को लेकर अब कई बड़े सवाल उठ रहे हैं, इसमें अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इसपर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही हैं।‘’
पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके रिजल्ट में भी स्कैम हुआ है। एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही हैं। दूसरी ओर, रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई बच्चों के…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 7, 2024
सरकार क्यों बच्चों को अनसुना कर रही है?- प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘’पहले NEET परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके परिणाम में भी स्कैम किया गया है। एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर भी बड़े गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही हैं। दूसरी ओर, रिजल्ट आने के बाद देश भर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें भी आ रही हैं। यह बहुत दुखद और झकझोरने वाला है।‘’
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1798950025109893434
इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘’सरकार लाखों छात्रों की आवाज को आखिर अनसुना क्यों कर रही है? छात्र-छात्राओं को NEET परीक्षा के रिजल्ट में धांधली से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब चाहिए। क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती कि वो जांच कराकर छात्रों की शिकायतों का निस्तारण करे?’’
कब आएगा नीट पर ‘सुप्रीम’ रिजल्ट?
नीट परीक्षा 2024 को एक बार फिर नए सिरे से कराने की मांग उठ रही है, जिसको लेकर कुछ छात्रों ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका भी दाखिल की है। इसके अलावा छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट से 5 मई को आयोजित की गई परीक्षा को रद्द करके फिर करवाने की मांग कर रहे हैं।
छात्रों ने याचिका में कहा है कि 5 मई को आयोजित नीट एग्जाम 2024 में गड़बड़ी की गई थी, याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा है कि पेपर लीग के कई मामले उनके संज्ञान में आए थे।
साथ ही यह भी कहा गया है कि नीट परीक्षा का पेपर लीक होना संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) का उल्लंघन है, क्योंकि इसने कुछ कैंडिडेट को दूसरों पर अनुचित लाभ दिया है, जिन कैंडिडेट्स ने निष्पक्ष तरीके से एग्जाम दिए हैं।
हालांकि, अब देखना यह होगा कि इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला कब सुनाता है। साथ ही अब यह भी देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस परीक्षा को जायज करार देता है या फिर दोबारा परीक्षा करवाने के आदेश।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
नीट (NEET) परिणाम का संज्ञान लेते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने परीक्षा आयोजित करते समय कथित अनियमितताओं पर सवाल उठाने वाली याचिका पर NTA से जवाब मांगा।
ये भी पढ़ें- MP News: गृह विभाग के प्रमुख सचिव का Facebook ID हैक, हैकर ने शिवराज सिंह को दी बधाई; साइबर क्राइम में की शिकायत
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी मानहानि केस: आज बेंगलुरु कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, UP के सुल्तानपुर कोर्ट में भी होगी सुनवाई