NEET 2021 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2021 Exam) के परीक्षा की तारीखों का एलान किया है। पहले एनटीए (NTA) की परीक्षा 12 मार्च को होनी थी। लेकिन अब परीक्षा 1 अगस्त 2021 दिन रविवार को आयोजित होगी। इससे संबंधित नोटिस एनटीए की ऑफिशयल वेबसाइट nta.ac.in पर जारी की गई है।
11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा
देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए (NEET 2021) परीक्षा आयोजित की जाएगी, बता दें की नीट 2021 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जल्द शुरू होगी NEET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन लेने के लिए उन्हें नीट 2021 परीक्षा (NEET 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। एनटीए द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी। NEET 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक स्टूडेंट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर प्रवेश परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। नीट 2021 के आवेदन फॉर्म और सूचना बुलेटिन NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जल्द ही जारी की जाएगी।
दो बार नहीं बल्कि एक बार ही आयोजित होगी नीट 2021 परीक्षा
एनटीए का कहना है कि नीट यूजी को इस साल दो बार आयोजित नहीं किया जाएगा। परीक्षा एक बार ही की जाएगी।
ये स्टूडेंट्स ही कर सकेंगें आवेदन
नीट 2021 परीक्षा में वे स्टूडेंट्स ही शामिल हो सकेंगें जिनकी आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होगी। इसके साथ ही फिजिक्स, केमेस्ट्री,बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ 12वीं परीक्षा पास होंगें या फिर इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में एपीयर होंगें।