Advertisment

Neeraj Chopra: दुनिया के नंबर-वन जेवलिन थ्रोअर बने गोल्डन ब्वॉय, देश के नाम बड़ी उपलब्धि

गोल्डन ब्वॉय ( नीरज चोपड़ा) को कौन नहीं जानता हर कोई उनके भाले के निशाने को याद रखता ही है हाल ही में एक कमाल और इस धुआंधार खिलाड़ी ने रच दिया है जहां पर वे अब दुनिया के नंबर-वन जेवलिन थ्रोअर बन गए हैं।

author-image
Bansal News
Neeraj Chopra: दुनिया के नंबर-वन जेवलिन थ्रोअर बने गोल्डन ब्वॉय, देश के नाम बड़ी उपलब्धि

Neeraj Chopra: देश के नाम स्वर्ण पदक लाने वाले गोल्डन ब्वॉय ( नीरज चोपड़ा) को कौन नहीं जानता हर कोई उनके भाले के निशाने को याद रखता ही है हाल ही में एक कमाल और इस धुआंधार खिलाड़ी ने रच दिया है जहां पर वे अब दुनिया के नंबर-वन जेवलिन थ्रोअर बन गए हैं। वह देश के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

Advertisment

फेडरेशन ने जारी की रैंकिंग

यहां पर आपको बताते चले कि, वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन ने सोमवार को यह रैंकिंग जारी की। नीरज 1455 अंकों के साथ नंबर वन पर बने हुए है वहीं पर उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स को 22 अंकों से पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा रैकिंग में पड़ोसी देश पाकिस्तान के थ्रोअर अरशद नदीम पांचवें स्थान पर रहे। नदीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसमें नीरज चोपड़ा चोट की वजह से भाग नहीं ले पाए थे। वहीं, भारत के रोहित यादव 15वें और डीपी मनु 17वें स्थान के साथ टॉप-20 में शामिल हैं।

Image

जानिए पहले का कैसा रहा प्रदर्शन

आपको बताते चले कि, अब तक गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन की बात की जाए तो, नीरज 30 अगस्त, 2022 से वर्ल्ड नंबर दो पर थे। पीटर्स अब तक नंबर एक जेवेलिन थ्रोअर बने हुए थे। वहीं, इस महीने 5 मई को दोहा में हुए डायमंग लीग में नीरज ने 88.67 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था। उधर, वर्ल्ड नंबर वन एंडर्सन पीटर्स 85.88 मीटर फेंकर तीसरे स्थान पर रहे थें। टोक्यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट जाकूब बादलेच दूसरे स्थान पर थे।

sports news Neeraj chopra Javelin thrower
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें