Advertisment

Neeraj Chopra Stadium: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के नाम पर रखा गया एएसआई स्टेडियम का नाम, गोल्ड मेडलिस्ट ने लिखा दिल जीतने वाला पोस्ट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां सेना खेल संस्थान (एएसआई) Neeraj Chopra Stadium में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी..

author-image
Bansal News
Neeraj Chopra Stadium: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के नाम पर रखा गया एएसआई स्टेडियम का नाम, गोल्ड मेडलिस्ट ने लिखा दिल जीतने वाला पोस्ट

पुणे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां सेना खेल संस्थान (एएसआई) Neeraj Chopra Stadium में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सहित टोक्यो खेलों में भाग लेने वाले रक्षा बलों के कर्मियों (खिलाड़ियों और कोचों) को सम्मानित किया।  इस मौके पर राजनाथ ने एएसआई स्टेडियम का नाम बदलते हुए इसे नीरज चोपड़ा के नाम पर करने की घोषणा की।

Advertisment

नीरज हाल ही में ओलंपिक एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के पहले Neeraj Chopra Stadium पदक विजेता बने थे। वह व्यक्तिगत स्पर्धा में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी है। इस कार्यक्रम में नीरज भी मौजूद थे। सेना से जुड़े ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने इस मौके पर रक्षा मंत्री को एक शॉल भेंट की। इस शॉल पर इन सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे।

Advertisment

यहां सम्मानित होने वालों में नीरज के अलावा तरुणदीप राय (तीरंदाजी), प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), अमित पंघाल (मुक्केबाजी), मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), सतीश कुमार (मुक्केबाजी), सीए कुट्टप्पा (मुक्केबाजी कोच), छोटेलाल यादव ( मुक्केबाज मैरीकोम के कोच), दीपक पूनिया (कुश्ती), अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह (रोइंग), Neeraj Chopra Stadium विष्णु सरवनन (सेलिंग यानी पाल नौकायन) शामिल थे। इस मौके पर नीरज को भाले की प्रतिकृति भेंट की गयी।

राजनाथ ने कहा कि उनकी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए सब कुछ करेगी। Neeraj Chopra Stadium राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ खेल को बढ़ावा देने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। देश का हर खिलाड़ी इसके बारे में जानता है। हमारे प्रधानमंत्री सभी खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।’’

Advertisment

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ सरकार खेल के जगत के हर व्यक्ति को प्रोत्साहन देगी और राज्य सरकारें भी Neeraj Chopra Stadium खिलाड़ियों की सुविधा में अच्छा योगदान दे रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उस लम्हें का इंतजार कर रहा हूं जब भारत को ओलंपिक खेलों की मेजबानी का मौका मिलेगा।’’इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद थे।

इस मौके पर नीरज ने इस सम्मान Neeraj Chopra Stadium के लिए एएसआई पुने को धन्यवाद देते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और लिखा कि, ''मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया गया है। आशा है कि इस स्टेडियम में ट्रेनिंग कर के मेरे साथी खिलाड़ी देश का नाम और भी रोशन करेंगे।''

Advertisment
Rajnath Singh राजनाथ सिंह sports news Defence Minister Rajnath Singh Neeraj chopra Neeraj Chopra NEWS Neeraj Chopra latest news नीरज चोपड़ा hindi sports news Neeraj Chopra ASI Stadium Neeraj Chopra Olympic gold Neeraj Chopra Stadium Neeraj Chopra Tokyo 2020 Sports News in Hind TOKYO Olympic 2020. Neeraj Chopra gold नीरज चोपड़ा न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें