लुसाने। चोट के कारण एक महीने बाद लौट रहे ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के लुसाने चरण में शुक्रवार को लगातार दूसरी बार पोडियम पर जगह बनाने की कोशिश में होंगे ।
नीरज चोपड़ा पर रहेगी नजर
भारत के 25 वर्ष के चोपड़ा ने पांच मई को डायमंड लीग के दोहा चरण में शानदार शुरूआत करके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ 88 . 67 मीटर का थ्रो फेंका लेकिन उसके बाद से उनकी मांसपेशी में खिंचाव आ गया । उन्होंने 29 मई को एक बयान जारी करके चार जून को नीदरलैंड में हुए एफबीके खेलों और 13 जून को फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों से नाम वापिस लेने की घोषणा की थी । वह हालांकि डायमंड लीग के किसी चरण से बाहर नहीं रहे क्योंकि रबात, रोम, पेरिस और ओस्लो डायमंड लीग में भालाफेंक स्पर्धा नहीं थी ।
शामिल होगें पदक विजेता
लुसाने में तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के याकूब वालेश , विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, फिनलैंड के ओलिवर हेलांडेर, त्रिनिदाद और टोबैगो के 2012 ओलंपिक चैम्पियन केशोर्न वाटकॉट और जर्मनी के जूलियन वेबर भी भाग लेंगे । दोहा डायमंड लीग जीतने के बाद चोपड़ा अभी शीर्ष पर हैं जिनके बाद याकूब और पीटर्स हैं । लुसाने के बाद मोनाको में 21 जुलाई को और ज्यूरिख में 31 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग चरण में भी भालाफेंक स्पर्धा होगी ।
लंबी कूद के खिलाड़ी श्रीशंकर लेगें भाग
इसके बाद अमेरिका के यूजीन में 16 . 17 सितंबर को ग्रांड फिनाले में भी यह स्पर्धा होगी । डायमंड लीग में पोडियम पर रहने वाले लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर भी यहां भाग लेंगे । वह जून में पेरिस में 8 . 09 मीटर की कूद के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे ।